Sameer rizvi IPL 2024: आईपीएल ऑक्शन में 20 लाख वाले मेरठ के लड़के को CSK ने 8.40 करोड़ में क्यों खरीदा ?, जानिए वजह

Sameer rizvi IPL 2024 Auction: आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग जानने वाले हैं समीर रिजवी के बारे में आखिर कौन है समीर रिजवी जिसे धोनी की टीम के द्वारा सबसे महंगे कीमत पर खरीदा गया.

Sameer Rizvi Price: यूपी टीम के लिए खेलने वाले 20 साल के अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी पर आईपीएल 2024 एक्शन के दौरान CSK यानी कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम द्वारा सबसे मोटी रकम लुटाई गई चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लाख रुपए के वाइस बेस वाले समीर रिजवी को 8.40 करोड रुपए में खरीदा आखिर ऐसा क्यों ?, जैसे ही एक्शन के समय समीर का नाम लिया गया तो सबसे पहले गुजरात टाइटल्स दिल्ली और सीएसके के बीच बोली के दौरान जंग देखने को मिली.

दरअसल गुजरात टाइटल्स को देखकर दिल्ली कैपिटल ने समीर को खरीदने से खुद को किनारे कर लिया फिर गुजरात तथा सीएसके के बीच आईपीएल 2024 एक्शन वार देखने को मिली और यह बहुत ही जोरदार जंग छिड़ी अंत में CSK ने 8.40 करोड रुपए में बाजी मारते हुए समीर रिजवी को अपने साथ अपने टीम में जोड़ लिया बता दे की रिजवी को UP-T20 लीग में शानदार परफॉर्मेंस का इनाम भी हासिल है और समीर रिजवी टूर्नामेंट के टॉप रनर स्कोरर भी रह चुके हैं.

Sameer Rizvi को मिला घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस का ईनाम

दोस्तों अगर बात करें समीर रिजवी के बारे में तो समीर रिजवी का जन्म साल 2003 में हुआ था और वह उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले युवा है 20 साल के समीर रिजवी ने उत्तर प्रदेश T20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और टूर्नामेंट में समीर ने अभी तक दो शतक भी लगा दिए हैं और एक अर्थशतक अपने नाम है टूर्नामेंट में समीर ने अपने बल्ले से अहम पारी खेली थी जिनके कारण उन्होंने मैदान पर कोई ऐसी छक्के भी लगाए थे जिनके बाद हर जगह उनकी चर्चा हुई थी दाएं हाथ के धमाकेदार बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर समीर में सुरेश रैना के झलक देखने को मिलती है।

इसे भी पढ़े:IND Vs AUS: फाइनल में मिली हार तो रोहित शर्मा के निकल गए दर्द भरे आंसू ,यह वीडियो कर देगा इमोशनल

कानपुर सुपरस्टार की ओर से खेलते हुए UP T20 लीग में सबसे तेज शतक जड़ने का नाम समीर रिजवी के पास था उन्होंने गोरखपुर लायंस के खिलाफ 49 गेंद में शानदार पारी खेलते हुए कुल 104 रन बनाया था समीर ने टूर्नामेंट में 9 पारियों में 455 रन बनाए थे इसके अलावा अगर समीर रिजवी की बात करें तो समय रिजवी ने पुरुषों की अंदर 23 राज्य ट्रॉफी चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की ओर से कप्तानी करते हुए ट्रॉफी जीतने में अपने मुख्य भूमिका निभाई थी,बता दे समीर रिजवी आईपीएल 2024 में खरीदे जाने वाले सबसे महंगे ऑन कैप्ड प्लेयर भी बन गए हैं।

Author: Alok Kumar Dey (Newsakd.com)

Telegram ChannelJoin Now
WhatsApp ChannelJoin Now

Who is Sameer Rizvi ?

यूपी टीम के लिए खेलने वाले 20 साल के अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी पर आईपीएल 2024 एक्शन के दौरान CSK यानी कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम द्वारा सबसे मोटी रकम लुटाई गई चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 लख रुपए के वाइस बेस वाले समीर रिजवी को 8.40 करोड रुपए में खरीदा

समीर रिजवी को किसने खरीदा ?

समीर रिजवी को CSK टीम ने खरीदा

Sameer Rizvi को कितने में खरीदा गया ?

Sameer Rizvi को के द्वारा 8.40 करोड़ में खरीदा गया है।

Leave a Comment