बॉलीवुड के धमाकेदार एक्शन के साथ कमांडो कहे जाने वाले विद्युत जामवाल का एक और शानदार सिनेमा आने वाली है जिसका नाम है,क्रैक, आज इस पोस्ट के माध्यम से,मैं आप सभी को क्रैक मूवी से संबंधित अपडेट देने वाला हूं कि आखिर यह फिल्म कब सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है ?
दरअसल दोस्तों विद्युत जामवाल एक ऐसी बॉलीवुड की अभिनेता है जो अपनी फिल्मों में सारे के सारे खतरनाक स्टंट खुद ही शूट करते हैं इसीलिए उनके फैंस अक्सर उन्हें इसी अंदाज में ही पसंद करते हैं और उनकी मूवी को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं क्योंकि उसके हर एक सिनेमा एक्शन से भरपूर रहता है,
इसमें दमदार स्टंट वाली फिल्म क्रैक के जरिए विद्युत जामवाल अपने फैंस का दिल एक बार जितने फिर से सिनेमा में आने वाले हैं विद्युत जामवाल की क्रैक फिल्म का धमाकेदार टीज़र दर्शकों के सामने आ गया है और इस फिल्म में विद्युत जामवाल एक बार फिर दमदार एक्शन करते हुए नजर आ रहे है।
Crakk Teaser Out
विद्युत जामवाल की क्रैक फिल्म का यह टीज़र बहुत ही धमाकेदार एक्शन से भरपूर है और इस टीज़र की बात करें तो इस क्रैक टीज़र में एक खास डायलॉग सुनाई देगा जो की “जिंदगी तो साला सब के साथ खेलती है लेकिन असली खिलाड़ी तो वही है जो जिंदगी के साथ खेलता है“, क्रैक मूवी की टीज़र की डायलॉग से ही पता चलता है कि यह सिनेमा बहुत ही धमाकेदार होने वाली है दर्शकों को इसमें काफी दिलचस्प देखने को मिलेगा और यह एक्शन से भरपूर सिनेमा रहने वाली है।
Crakk Movie Star Cast
1 मिनट 25 सेकंड के टीज़र को देखने पर पता चलता है कि क्रैक फिल्म में विद्युत जामवाल,नोरा फतेही के साथ अर्जुन रामपाल की भी खास झलक देखने को मिल रही है तथा आदित्य दत्त निर्देशित यह फिल्म क्रैक 23 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी।
आदित्य दत्त के द्वारा निर्देशित यह फिल्म Crakk 23 फरवरी 2024 को पूरी सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा और फिल्म का बात करें तो फिल्म का निर्माण विद्युत जामवाल ,अब्बास सैयद ,प्रांजल खंदड़िया ने संयुक्त रूप से काम किया है साथ ही विद्युत जामवाल फिल्मों के सह-निर्माता भी है।
इसे भी अवश्य पढ़े:-
Singham Again: शेर बनकर दहाड़ने आ रहा है बाजीराव सिंघम,अजय देवगन का पहला लुक जारी
Writter- Alok Kumar Dey (Newsakd.com)