Gold Price Update: शादी के सीजन का आ जाना और सोने में गिरावट देखने को मिल जाना बड़ी खुशी की बात होती है इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट देखी गई है मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों धातुओं की कीमतों में काफी गिरावट हुई है आज MCX पर 24 कैरेट सोने का दाम ₹60000 के करीब है कोई इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर भी सोना सस्ता हुआ नजर आया है, इसमें सोने का आज का भाव 61000 के आसपास है.
MCX पर सोना एवं चांदी में गिरावट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का भाव 0.06 फ़ीसदी गिरकर 60676 प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है इसके अतिरिक्त चांदी की कीमत 0.60 ℅ की गिरावट के साथ कुल 72699 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गया है.
Gold Price Update (22 कैरेट वाले सोने की कीमत)
आज दिनांक 21 नवंबर दिन मंगलवार दिल्ली के बाजारों में 22 कैरेट वाली सोने की दाम 56,650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है इसके अतिरिक्त मुंबई में सोने के भाव 56,500 तथा कोलकाता में 56,500 एवं चेन्नई के बाजारों में 57050 प्रति 10 ग्राम है।
Also Read:सिर्फ रु 999 में पाए Jio Bharat Phone और लुप्त उठाये Jio के सारे Apps और 4G का
ऐसे चेक करें सोने के कीमत
यदि आपको सोने चांदी के ताजा भाव की जानकारी अपने मोबाइल में घर बैठे चाहिए तो आप इसे घर बैठे बिलकुल आसानी से सोने की कीमत चेक कर सकते हैं इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA)के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस कॉल देकर कीमत चेक कर सकते हैं आपका मैसेज इस नंबर पर आएगी जिससे आप यह Miss Call करेंगे
READ MORE>>Business Idea 2023: अभी शुरू करें यह बिजनेस और कमाइए हजारों रुपया महीना I