Jio Bharat Phone: जिओ डिजिटल इंडिया की तरफ से जियो भारत फोन को जुलाई 7, 2023 में लॉन्च किया गया था इस फोन में गूगल एप्स के अलावा सभी ऐप्स का सपोर्ट देखने को मिलता है और इसमें एंड्रॉयड को 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया गया है जो कि भारत की पहली एंड्रॉयड सपोर्ट करने वाली कीपैड फोन जिओ की ओर से लांच किया गया है और इस फोन में 512 MB के रैम के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया जा रहा है इस फोन में गूगल के महत्वपूर्ण एप्स पहले से ही मौजूद है
यह फोन कॉलिंग,मैसेजिंग ,ब्राउजिंग, सोशल मीडिया एप्स को चलाने में सक्षम है साथ ही यह फोन खास करके उन सभी के लिए बनाया गया है जो 4G इंटरनेट तक पहुंचाना चाहते हैं परंतु महंगे होने के कारण उसे खरीद नहीं पाते हैं इसी वजह से जिओ की ओर से Jio Bharat Phone किया गया है और जिओ ने वह सारे फीचर्स जो महंगे स्मार्टफोन में मौजूद होते हैं लगभग उन सारे फीचर्स को जिओ भारत फोन में दे दिया है और इस फोन में आईपीएल ,इंटरनेशनल क्रिकेट, बिग बॉस,Ott जैसे सभी प्लेटफार्म की सभी सीरीज मूवी, खेल तथा एंटरटेनमेंट शो आदि देख सकते हैं और इस फोन में आप एक सिम ही उसे कर सकते हैं जो की जिओ का होना अनिवार्य है.
Jio Bharat Phone Display & Camera
Jio Bharat Phone Display: इस शानदार फोन की डिस्प्ले की बात की जाए तो इस फोन में 1.77 इंच का TFT टाइप डिस्प्ले मिलता है जिसमें 128 × 160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 116 ppi का पिक्सल डेंसिटी विप्रदान किया गया है.
ALSO READ:50MP Camera Mobile Phones: अब सिर्फ ₹10000 में 50 MP वाला फोन
Jio Bharat Phone Camera: जिओ भारत फोन में क्ल में कैमरा मिलता है जो 0.3 मेगापिक्सल का होता है इसी के साथ इसके कमरे में डिजिटल जूम का भी फीचर मिल जाता है जो किसी भी फोटो को कैप्चर करने में बड़ी आसानी होती है
Jio Bharat Phone Battery & Multimedia
Jio Bharat Phone Battery: इस शानदार फोन में 1000 mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती है जो की एक कीपैड फोन के हिसाब से बहुत बेहतर होती है ,इस फोन की बैटरी को बाहर भी निकाल सकते हैं.
Jio Bharat Phone Multimedia: जिओ भारत फोन के मल्टीमीडिया में एफएम रेडियो के साथ 3.5 mm का हेडफोन जैक भी मिल जाता है साथ ही इस शानदार फोन में आप MP3 म्यूजिक फॉर्मेट में गाना सुन सकते हैं|
Jio Bharat Phone Price
Jio Bharat Phone Price: इस फोन में कलर फ्यूचर की बात की जाए तो इस फोन में दो कलर ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें पहले ब्लूटूथ तथा दूसरा ब्लैक है और इस फोन की अगर कीमत की बात की जाए तो इसकी कीमत 999 रुपए मात्र है जिससे आप अपने नजदीकी जिओ स्टोर या फिर किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के माध्यम से खरीद सकते हैं।