UDGAM Portal: अब RBI ने बैंकों में पड़ी हुई लावारिस जमा राशि का पता लगाने के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया जिससे मिलेगा यह फायदा

UDGAM Portal: भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से बैंक अब अपनी वेबसाइटों पर लावारिस जमा राशियों की सूची जारी करने वाले हैं तथा जमा करता एवं लाभार्थियों के लिए इस डाटा तक पहुंचकर बेहतर एवं व्यापक तरीके से RBI एक नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने का फैसला लिया है जिससे बैंकों के साथ-साथ ग्राहकों को भी काफी सुविधा मिलेगी।

RBI यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने इस गुरुवार 17 अगस्त 2023 को बिना जाने वाली सभी जमा लावारिस राशि की पता लगाने के लिए एक नया सिस्टम लॉन्च किया है जिसका नाम है युडीजीएएम (unclaid Deposit – गेटवे टू एक्सेस इंफॉर्मेशन) नमक केंद्रीकृत वेब पोर्टल तैयार किया है जिसके माध्यम से आरबीआई के इस प्लेटफार्म से ग्राहकों के लिए एक ही स्थान पर बहुत सारे बैंकों में लावारिस जमा राशि की पता लगाने के लिए आसानी होगी।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी विज्ञपती के आधार पर बैंक अब अपनी वेबसाइट पर लावारिस जमा राशियों की सूची प्रकाशित करेंगे तथा जमा करता हूं एवं लाभार्थियों के लिए इस पूरे डाटा तक पहुंच कर बेहतर एवं व्यापक रूप से छानबीन करेगा और इसके साथ ही आरबीआई ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बनाने का फैसला किया है

UDGAM Portal
UDGAM Portal-Photo from Google

यह उपयोगकर्ताओं को इनपुट के आधार पर विभिन्न बैंकों में पड़े सभी सम्मानित लावारिस जमा किया गया राशि की खोज करने के लिए सक्षम बनाएगा और 6 अप्रैल 2023 को जारी विकासात्मक एवं नियामक नीतियों पर बयान के हिस्से के आधार पर भारतीय रिजर्व बैंक ने लावारिस जमा राशि का पता लगाने के लिए केंद्रीकृत वेब पोर्टल सुविधा के निर्माण की घोषणा की थी।

UDGAM Portal का मुख्य उद्देश्य

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से तैयार किया गया यह वेब पोर्टल ग्राहकों को आसानी से अपने उपयुक्त जमा एवं खातों का पता लगाने में सक्षम करेंगे एवं उन्हें यह सुविधा प्रदान करेंगे की लावारिस जमा की गई राशि कौन सी खाता में है तथा वह किसके नाम पर है इसके इस्तेमाल से हुई या तो अपने जमा खातों को अपने व्यक्तिगत बैंकों में शक लिए कर सकते हैं या फिर अप्रयुक्त जमा राशि एकत्र कर सकते हैं

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी प्रेस विज्ञपती के आधार पर यह भी कहा गया है कि इस प्लेटफार्म को तैयार करने में भाग लेने वाले संस्थानों रिजर्व बैंक सूचना प्रौद्योगिकी की प्राइवेट लिमिटेड आरबीआईआईटी एवं भारतीय वित्तीय प्रौद्योगिकी एवं संबद्ध सेवाओं आईएफटीएसएस की साझेदारी में तैयार किया गया था और फिलहाल ग्राहक पोर्टल पर सूचीबद्ध साथ बैंकों में मौजूद अपनी सभी जमाल लावारिस राशि के बारे में जानकारी देख सकेंगे जो नीचे दिया गया है।।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बनाया गया वेब पोर्टल पर उपलब्ध बैंकों की सूची:-

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
  • सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI)
  • धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड (DBL)
  • साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड (SIBL)
  • डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank India Limited)
  • सिटीबैंक (citi bank)

Note:- ध्यान रहे पोर्टल पर शेष बैंकों के लिए खोज सुविधा 15 अक्टूबर 2023 तक शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें> Petrol Diesel Price: गुरुग्राम से लेकर जयपुर तक मांगा हो गया पेट्रोल डीजल का दाम,जानिए देश के प्रमुख शहरों के फ्यूल रेट्स के परिवर्तन

एंकलेट डिपॉजिट किसे कहते हैं

एंकलेट डिपॉजिट्स यानी लावारिस जमा राशि उन बचत या चालू खातों में पड़े राशि को कहते हैं जिनका प्रयोग लगभग 10 वर्षों से नहीं किया गया या ऐसे जमा राशि में जिनका परिपक्वता तिथि के 10 वर्षों तक भुगतान नहीं किया गया है

Leave a Comment