TVS Apache RTR 160 4V: धमाकेदार लुक के साथ मचा रही है खलबली,जाने इसकी कीमत एवं शानदार फीचर्स

TVS Apache RTR 160 4V: टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V एक बेहतरीन Bike है जो कि आपको कम कीमत में बेहतरीन पावर के साथ खूबसूरत फीचर्स एवं स्मार्ट लूक में देखने को मिलती है दोस्तों यदि आप भी एक नई सस्ती स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है इस पोस्ट में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V के बारे में संपूर्ण जानकारी दी जा रही है।यह एक कम कीमत पर आने वाली बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक आपके लिए हो सकते हैं जो की आधुनिक फीचर्स के साथ-साथ बेहतरीन पावर में आती है|

TVS Apache RTR 160 4V Road Price

TVS Apache RTR 160 4V की कीमत भारतीय बाजार में बात करें तो इसकी कीमत 1,48000 से शुरू होकर 1 लाख 57000 तक ऑन रोड प्राइस दिल्ली के शोरूम में देखने को मिल रही है और आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप की सहायता से भी कर सकते हैं.।

यदि आपके पास इस स्मार्ट बाइक को खरीदने के लिए पूरी राशि नहीं है तो आप इसे डाउन पेमेंट किस्त के माध्यम से भी खरीद सकते हैं इसके लिए बाइक को ₹20000 के डाउन पेमेंट पर अपने घर ले जा सकते हैं जिसके बाद आपको लगभग 3 सालों तक 10% ब्याज के दर से 4627 रुपए का एमी हर महीना देना पड़ेगा हालांकि यह EMI प्लान आपके शहर एवं आपके नजदीकी डीलरशिप पर अलग-अलग हो सकता है।

TVS Apache RTR 160 4V Colours & Variant

टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V को भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट एवं कुल चार रंगों के साथ पेश किया है इसे Racing Red, Matt Black,Metallic Blue ,Racing Red शामिल है इसके अलावा इस खास एडिशन में भी पेश किया जाता है इसका कुल वजन144Kg का है और इसकी हाइट की बात करें तो इसकी हाइट लगभग 800mm रहती है.

TVS Apache RTR 160 4V
TVS Apache RTR 160 4V

TVS Apache RTR 160 4V Features List

इस बाइक की अगर फ्यूचर की बात किया जाए तो इसमें सुविधाओं के लिए इस फूल एलइडी लाइटिंग सेटअप के साथ पेश किया गया है जिसमें की एलइडी हैडलाइट और टेल लाइट यूनिट शामिल है हालांकि टर्न इंडिकेटर हैलोजन में भी मिलता है अन्य हाईलाइट में से फूली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी एवं टर्न बाय टर्न नेविगेशन सिस्टम का भी सुविधा मिल जाती है नए फीचर्स के तौर पर इसे टच स्टार्ट एवं इंजन क्रैक के साथ एक टच स्टार्ट की सुविधा भी दी गई है बेहतर सुरक्षा के लिए इसे सिंगल चैनल एबीएस से ले किया गया है।

TVS Apache RTR 160 4V

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की मदद से आप बाइक के स्क्रीन पर कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट तथा ईमेल अलर्ट जैसी सुविधाओं की नोटिफिकेशन को प्राप्त कर सकते हैं यह सिग्नल सेट और ड्यूल सेट ऑप्शन के साथ आती है जिससे अगर आप बाइक जब चलाएंगे तो आपके फोन में कौन कॉल किया है कौन मैसेज किया है या क्या ईमेल आए हैं यह चलाते वक्त आप अपनी गाड़ी के हेड के डिस्प्ले पर देख सकते हैं।

FeatureTVS Apache RTR 160 4V
Engine159.7cc BS6,Single-Cylinder,Oil Cooled Four Value
Power17.31bhp at 9,250rpm
Torque14.73 Nm at 7,250rpm
BreaksFront and Rear Disc with ABS
Weight146Kg
Fuel Tank Capacity12 Litres
New Features-New Headlamp assembly with DRL
Gear Shift Indicator
Three Ride Modes (Urban,Sport,Rain)
TVS SmartConnect Bluetooth Connectivety (Top end and Special Edition)Yes
Special Edition FeaturesAdjustable Clutch and Break Levers
Exclusive Matte Black Colour With Red Alloy Wheels
New Seat Pattern
Colours AvailableRacing Red,Mattle Blue,Knight Black
SuspensionTelescopic front forks,Preload-adjustable rear mono-shock
Variants1Special Edition, 3Standard Variants

TVS Apache RTR 160 4V Engine

इस स्मार्ट बाइक को और ज्यादा पावर देने के लिए 159.7 सीसी सिग्नल सिलेंडर ऑयल कूल्ड इंजन का प्रयोग किया जाता है साथ ही यह इंजन ₹9250 आरपीएम पर17.55 बीएचपी और सपोर्ट मोड़ के साथ 7250 आरपीएम पर 14.73 एएनएम का टॉक जनरेट करती है और यह 160 सीसी सीमेंट की सबसे शक्तिशाली बाइक मानी जाती है इसमें आपको फाइव स्पीड गियर बॉक्स की सुविधा मिल जाती है बेहतर ड्राइविंग के लिए इसे तीन राइटिंग मोड मिलते हैं जिसमें की सपोर्ट अर्बन तथा रन मोड शामिल है.

TVS Apache RTR 160 4V Price
TVS Apache RTR 160 4V Look

इस बाइक का टॉप स्पीड की बात करें तो बाइक में टॉप स्पीड 114 किलोमीटर प्रति घंटा का है साथ ही कंपनी – यह दावा करती है कि इसमें आपको 41.4kmpl पर का माइलेज मिलता है और इसके अलावा इसके इंजन को भारत सरकार की नई OBD2 के तहत संचालित किया गया है जो की 20% एथेनॉल मिश्रित पर चलने के लिए बिल्कुल तैयार है|

TVS Apache RTR 160 4V Breaks & Suspension

टीवीएस कंपनी की ओर से यह दवा की जाती है की बाइक में बेहतरीन हैंडलिंग तथा कंट्रोल के लिए एवं ड्राइविंग की सुविधा के लिए काफी काम किया गया है इसे सामने की तरफ टेलीस्कोप फ्रॉक के साथ स्प्लिट कैंडल फ्रेम एवं पीछे की तरफ शौक और वाइजर सस्पेंशन सेटअप के साथ तैयार किया गया है इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए ऐसे सामने की तरफ 270mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm और ड्रंक ब्रेक दिए गए हैं जो की शेड्यूल पिस्टन के केलिपर्स के साथ आता है जो अपने आप में बाइक को राइड करने में काफी आसानी दिलाएगा।

इसके अलावा अगर इस बाइक की बात करें तो इसे आगे पीछे दोनों तरफ 17 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ ट्यूबलेस टायर्स प्रदान किया गया है जो अपने आप में बाइक काफी ज्यादा खूबसूरत एवं फीचर्स को शानदार प्रदर्शन करती हुई दिखाई देती है।

TVS Apache RTR 160 4V Rivals

इस बाइक का अगर मुकाबला की बात करें तो भारतीय बाजार में सीधी तौर पर इस बाइक के मुकाबले Suzuki Gixxer,Pulsar N160, 160R के साथ होता है.

ALSO READ> IND Vs AUS: फाइनल में मिली हार तो रोहित शर्मा के निकल गए दर्द भरे आंसू ,यह वीडियो कर देगा इमोशनल

Leave a Comment