Train Food Through WhatsApp : अब इस तरह से चलती ट्रेन में whatsaap से खाना आपके सीट पर

Train Food Through WhatsApp : किसी न किसी कारण से लोगो को एक जगह से दूसरे जगह जाना लगा रहता है । वैसे तो एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए आज के समय में लोग ट्रेन, बस, बाइक, कार, जलजहाज, हवाई जहाज जैसे माध्यमों का सहारा लेते है और लोग आपने गंतव्य तक पहुंच जाते है । इन सभी माधायों में से वर्तमान समय में लोग सबसे ज्यादा ट्रेन का प्रयोग करते है एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए ।

Train Food Through WhatsApp
Train Food Through WhatsApp

ट्रेन आज के इस गतिशील समय का एक मुख हिस्सा है क्योंकि ज्यादर देख के सभी लोग इसी माध्यम का इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है। इस सफर में आपको को सब कुछ मिला जो आप किसी अन्य माध्यम में नही देख देख सकते है चाहे वह वादियों हो झरने हो या फिर भीड़ लेकिन इन सभी यातायात साधनों में एक चीज का सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब आपको 12 – 12 घंटे तक सफर करना होता है और उस सफर में सबसे तकलीख देने वाली चीज़ है भूख, तो आज के इस आर्टिकल में बात करेंगे कि आप यदि ट्रेन से सफर कर रहे तो आप आपने फोन के WhatsApp से किस तरह आप आपने ट्रेन के सीट तक खाने का ऑडर दे सकते हो।

Train Food Through WhatsApp

ट्रेन में अंदर भूख लगने पर आप अब कर सकते हो खाने का प्रबंध । यह प्रबंध भारतीय रेलवे ने आपने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा उपलब्ध करवाई है । कई बार देखा गया है जब भारतीय रेलवे ने अपने पैसेंजरों की सुविधा के लिए कई प्रकार के सुविधा लॉन्च की है जिसे केवल एक ही मोटिव रहता है कि भारतीय रेलवे के यात्रियों को उनके सफर के दौरान किसी भी तरह का कोई परेशानी ना हो। इस बार भारतीय रेलवे ने एक नई सुविधा आई है इस सुविधा के अंतर्गत आप ट्रेन के सफर के दौरान अपने व्हाट्सएप से ही अपना खाने का ऑर्डर दे सकते हो और उसे अपने पास मंगवा भी सकते हो।

Also read – Railway Jobs 2024: भारतीय रेलवे में भरे जाएंगे असिस्टेंट लोको पायलट के हजारों पद, ऐसे करें आवेदन!

Train Food Through WhatsApp ( क्या है )

इस सुविधा से आप ट्रेन के अंदर ही व्हाट्सएप के मदद से अपनी सीट में बैठकर Authorised रेस्टॉरेंट से आपने पसंद के खाने का ऑडर दे सकते हो । अब आप ये सोच रहें होंगे की क्या खाना लेने के लिए कही जाना होगा क्या ? तो में आप को बता दूं की खाना लेने के लिए कहीं जाना नही होगा बल्कि खाना आपके सीट तक पहुंचा दी जाएगी।

Train Food Through WhatsApp ( इसका लाभ कैसे )

आपको ट्रेन में खाने के प्रबंध के इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हो और आप भी आपने पसंदीदा खाने को रेस्टॉरेंट से मंगवाकर खाना चाहते हो जिससे आपका यह सफर और ज्यादा मजेदार बन जाए तो आप नीचे दिए गए कुछ स्टेप्स को फ्लो करके आप खाने का ऑडर दे सकते हो –

Step – 1 : सबसे पहले आपको भारतीय रेलवे का IRCTC eCatering का what’s aap नंबर आपके फोन में save कर ले। IRCTC eCatering phone number +91 87500 01323

Step – 2 : अब आपको IRCTC eCatering के save किए गए नंबर पर अपना PNR Number को लिख कर भेज देना है।

Step – 3 : आपके टिकट का PNR Number उस सेव किए गए नंबर पर भेजने के बाद आप के whatsaap पर एक लिंक भेजा जाएगा । जिसे आप को लिंक करके ओपन कर देना है।

Step – 4 : जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने के पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको जिस भी स्टेशन पर खाना चाहिए उसे Select करना होगा।

Step – 5 : फिर आपको जो भी खाना है वह आप आपने पसंद के हिसाब से वहां पर ऑडर दे सकते हो । ऑडर acept होने के बाद आपको उस स्टेशन का इंतजार करना होगा जिस स्टेशन में आपने कहने का ऑडर दिया है। आपको उसकी स्टेशन पर आपके सीट पर ही खाना मिल जायेगा ।

Train Food Through WhatsApp : लोगों ने लिया इस सुविधा का लाभ

भारतीय रेलवे के द्वारा इस नई सुविधा को लाने के बाद हजारों की तादात में लोगों ने इस सुविधा का लाभ लेना शुरू कर दिया है वर्तमान समय में बता दे Train Food Through WhatsApp सुविधा से प्रतिदिन खाने का ऑडर लोग दे रहे है।

Train Food Through WhatsApp video

एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय रेलवे प्रतिदिन इस Train Food Through WhatsApp सुविधा के जरिए 5000 से भी ज्यादा यात्रियों को प्रतिदिन खाना उपलब्ध करवाती है। इस सुविधा के आने से आप आपने मनपसंद के सभी व्यंजन का लुफ्त उठा सकते है और आपने ही सीट पर बैठकर सफर के साथ साथ खाने का मजा ले सकते हो।

Also read – Realme Narzo N53: ये मौका हाथ से मत जाने दो, 27% की छूट जल्दी से बुक करा लीजिए आज ही

Also read – D2M Technology: अब बिना इंटरनेट सेवा का कर सकते है विडिओ स्ट्रीमिंग 19 शहरों मे होगा परिक्षण

Leave a Comment