Thar News Viral Video : टूरिस्ट ने नदी में नाव के जगह चला दी थार, मच गया हड़कंप और कट गया चालान!

Thar News Viral Video : लोग रोड पर थार चलते हैं लेकिन यह महाशय रोड पर नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के चंद्र नदी में चला रहे हैं। क्या है यह माजरा ? कैसे काटा चालान? इस लेख को ध्यान से पढ़े इसमें सब बताया गया है।

Thar News Viral Video

दोस्तों यह घटना हिमाचल प्रदेश के Lahaul Spiti जनपद में चंद्रा नदी की है। आप तो जानते ही हैं कि दिसम्बर और जनवरी पिकनिक मनाने का सर्वश्रेष्ठ माह माना जाता है। ठीक उसी तरह कुछ सैलानी पिकनिक मनाने के लिए चंद्र नदी के किनारे जाते हैं। पिकनिक मनाने का मजा दोस्तों के साथ ही होता है। पिकनिक मनाने के लिए तैयारी जोर-जोर से की जाती है और उसमें एक गजब ही उमंग होती है।

लोग तरह-तरह के जगह पर जाते हैं घूमते हैं और वहां पर खाना बनाकर खाते भी हैं। कुछ लोग तो रोड से हवाई जहाज से जाते हैं लेकिन इस इंसान ने तो सारी हदें पार कर दी और तर लेकर घुस गया नदी में और अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो को अपलोड कर दिया।

सोशल मीडिया में अपलोड करनेके बाद यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो गया और असली मजा तब आया जब यह वीडियो पुलिस के नजर में आ गई। पुलिस ने टूरिस्ट के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की और उसका चालान भी काटा गया। पुलिस ने बताया कि मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत चालान काटा गया है।

Thar News Viral Video

इसे भी पढ़ें: Sofia Ansari hot Video: सोफिया ने क्रिसमस के मौके पर ऐसी वीडियो बनाई, जिसे देख फैंस हुई बेकाबू!

वहां के एसपी मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुछ टूरिस्ट आते हैं और थार को नदी में उतर के पार करने का प्रयास करते हैं जोकि जोखिम भरी है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो उन टूरिस्ट के द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था जिससे उसे वीडियो पर नजर पुलिस की पहुंची और त्वरित एक्शन लेते हुए उन टूरिस्ट पर चालान कट दिया गया। एसपी मयंक चौधरी ने बताया गाड़ी का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चालान जारी किया गया। यह चलन इसलिए काटा गया है कि इस तरह का हरकत कोई भी सैलानी ना करें और जोखिम अपने हाथ न ले और दुर्घटना से बचे।

महिंद्रा थार की हुई वीडियो वायरल

जैसे ही टूरिस्ट के द्वारा अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो अपलोड किया जाता है और कुछ ही घंटे में वीडियो तेजी से वायरल हो जाती है। उसमें लोग तरह-तरह के कमेंट भी करते हैं कुछ लोग महिंद्रा थार की तारीफ भी करते हैं तो कुछ लोग दूर घटना से बचने का अवेयर भी करते हैं।

इसे भी पढ़ें : Bhabhi Dance Video: भाभी ने देवर की शादी में किया ऐसा डांस,जिसे देखकर लोग बोले भाभी जी फिर से एक बार !

असली तांडव तो तब होता है जब यह वीडियो पुलिस के नजरों में पढ़ती है। पुलिस वीडियो को देखकर कर त्वरित कार्रवाई की जाती है और चालान भी जारी कर देती है।

इससे हमें यह सीखना चाहिए कि अपने जानबूझकर किसी दुर्घटना को नहीं बुलाना चाहिए।

Leave a Comment