Sandeep Gajakas Success Story: जाने किस प्रकार संदीप गजाकस ने जूता पॉलिश कर बनाई करोड़ो की कंपनी

Sandeep Gajakas Success Story: आज के समय में बिजनेस तथा स्टार्टअप की दुनिया में कोई ऐसी बिजनेसमैन की कहानी सुने होंगे जिनमें कोई सारे ऐसे व्यक्ति है जो अपनी सफलता के दम पर अपना नाम तथा अपने देश का नाम पूरी दुनिया में कायम रखी है ,उन्ही में से एक शानदार कहानी (Sandeep Gajakas Success Story) में आप सभी के लिए लेकर आया हूं जी हां संदीप गजकस की सफलता की कहानी जो एक ऐसे फाउंडर है इन्होंने जूता पॉलिश कर बना ली करोड़ो की कंपनी तो चलिए जानते हैं आज के इस व्यक्ति का सफलता की कहानी ..

Sandeep Gajakas Success Story

Sandeep Gajakas Success Story overview

Article NameSandeep Gajakas Success Story
Startup NameThe Shoe Laundry
FounderSandeep Gajakas
Home PlaceMumbai,India
Khichdi Express Revenue (FY 2023)₹ 2-3 Crore
Official websitehttps://www.shoe laundry.com
Join TelegramClick Here
2nd WebsiteClick Here

दोस्तों अक्सर आप सभी ने सुने होंगे की सफलता किसी चीज की मोहताज नहीं होती है यह सिर्फ मेहनत और लगन मांगते हैं जी हां बिल्कुल आपने यह भी सही सुना है कि जूता पालिश करके भी कोई एक स्टार्टअप के फाउंडर आज करोड़ो कंपनी के मालिक है और भारत में हम में से कोई लोग ऐसे भी है जो जूते पोलिश करके एक छोटा काम समझते हैं पर कोई सफल लोगों का यह भी कहना है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है अगर उस काम को लगन मेहनत से किया जाए तो वह वास्तव में एक दिन उसी काम से उस व्यक्ति को सफलता हासिल कराती है और इस चीज को इस स्टार्टअप के फाउंडर ने साबित करके भी दिखा दिया है।

आज के हमारे इस कहानी में बात करने वाले हैं एक शानदार सफल व्यक्ति की कहानी संदीप गजाकस (Sandeep Gajakas Success Story) जिन्होंने भारत की पहली Shoe Lundry कंपनी बना डाली है जिसमें उनकी कंपनी लोगों के जूते की सफाई तथा मरम्मत करके पैसे कमाती है और लोगों को एक अच्छी सुविधा प्रदान करती है आज के इस आर्टिकल के माध्यम से संदीप गजाक्स सफलता की कहानी के बारे में हम सभी पढ़ने वाले हैं और जानने वाले हैं कि किस प्रकार संदीप ने जूते पोलिश करते हुए करोड़ों की कंपनी खड़ी की है।

Sandeep Gajakas Success Story की शुरुआत

दोस्तों दरअसल संदीप गजकस भारत के मुंबई के रहने वाले एक युवा है एक बहुत ही छोटे और गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं संदीप ने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की हुई है साथ ही इंजीनियरिंग पूरी करने के पश्चात संदीप विदेश में काम करना चाहते थे परंतु जिस साल वह विदेश जाना चाह रहे थे इस साल अमेरिका में 9/11 का हादसा हुआ था जिसके कारण संदीप ने अपना विदेश जाने के प्लान को कैंसिल कर दिया था।

जैसे ही संदीप अपने विदेश जाने के प्लान को रद्द किया उसके पश्चात संदीप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का सोचा इसके पश्चात उन्होंने पैसे की बचत करते हुए सिर्फ ₹12000 से “The Shoe Laundry” कंपनी की शुरुआत की और संदीप ने इस बिजनेस को शुरू करने के लिए अपना घर ही चुनाव फिर क्या अपने घर के बाथरूम को तुड़वाकर वहां पर अपने वर्कशॉप बना ली ताकि संदीप अपना यह बिजनेस शुरू कर सके|

यदि संदीप की सफलता की कहानी की शुरुआत की जाए तो शुरुआत में इन्होंने अपने दोस्तों के पुराने गंदे जूते लिए तथा उन्हें साफ करके अपने दोस्तों को लौटा दिए इसके अलावा जिन दोस्तों के जूते खराब हो गए थे उन जूते के मरम्मत करके उन्हें वापस किया फिर संदीप के दोस्तों को संदीप का काम बहुत ही अच्छा लगा जिसके कारण शुरुआत के समय में संदीप का आत्मविश्वास इस बिजनेस को लेकर बहुत ज्यादा हो गया और उन्होंने इस काम को आगे भी जारी रखा

घर वाले इस काम से खुश या ना खुश

जब संदीप अपना जूता पॉलिश करने का बिजनेस शुरू किया था तब उनके घर वाले उनसे बिल्कुल भी खुश नहीं थे काफी नाराज थे क्योंकि दोस्तों संदीप ने इंजीनियरिंग करने के बाद जूते पॉलिश करने का काम को चुना और कौन से ही माता-पिता अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर जूते पोलिश करते हुए देखना चाहते हैं इसी कारण उनके घर वाले बिल्कुल भी उनसे खुश नहीं थे

Sandeep Gajakas Success Story

परंतु इन चीजों के होते हुए भी संदीप ने अपने इस जूते पॉलिश करने के बिजनेस को बिल्कुल जारी रखा तथा कभी भी इससे पीछ पीछे बिल्कुल भी नहीं हटे और शुरुआती दौर में कोई लोगों ने उन्हें नीचा भी दिखाने का कोशिश किया तुमने इंजीनियरिंग करके जूते पॉलिश करने का काम शुरू कर दिया पढ़े-लिखे मूर्ख कहने लगता है तुम्हें कोई नौकरी नहीं मिला तभी तो तुमने यह काम चुना यह कहते हुए कोई लोगों ने संदीप का मजाक उड़ाया पर संदीप ने इन सभी बातों को नजर अंदाज करते हुए अपनी मेहनत आगे भी जारी रखी…

आज है संदीप करोड़ो की मालिक

संदीप गजाकस आज करोड़ो रुपए की मालिक बन गई है Sandeep Gajakas ने इस The Shoe Laundry कार्य को साल 2003 में शुरू किया था पर आज उनकी यह कंपनी करोड़ों की बन गई है संदीप ने शुरुआत से ही अपनी मेहनत लगन जारी रखी थी और धीरे-धीरे आज यह अपने इस कंपनी की फ्रेंचाइजी पूरी दुनिया में फैला रहे हैं आज के समय में The Shoe Laundry कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में पहुंच गया है।

इसके अलावा आज के समय में संदीप के भारत के 10 अलग-अलग राज्यों में कंपनी की फ्रेंचाइजी चल रही है और शुरुआत में भले ही कोई लोग संदीप पर बहुत ही हंस रहे थे उनका मजाक उड़ा रहे थे पर आज संदीप की सफलता जानकार लोग उनका तारीफ करते हैं और उनके पीछे लोग उन्हें फॉलो करते हैं संदीप की सफलता ने सभी की हंसी पर बिल्कुल लगाम सा लगा डाली है

इसे भी जरूर पढ़े >>

Poonam Gupta Success Story: रद्दी के ढेर से आइडिया लेकर बना डाली 800 करोड़ की कंपनी

Conclusion: दोस्तों Sandeep Gajakas को सफलता इसीलिए मिल पाई क्योंकि उन्होंने अपने खुद पर आत्मविश्वास रखा और लोगों की नेगेटिविटी बातों को ध्यान में न रखकर आगे बढ़ते गया हमेशा ही उन्हें नजर अंदाज किया लोग उनका मजाक उड़ाया लेकिन वह लोगों का बिल्कुल भी नहीं सुना और पीछे नहीं हटा इसी कारण से आज उन्होंने जूते पोलिश करते हुए भी करोड़ों की कंपनी बना डाली।

दोस्तों हमें उम्मीद है कि यह जानकारी (Sandeep Gajakas Success Story) आप सभी को बहुत पसंद आई होगी और इसे अपने दोस्तों के साथ भी सजा जरूर करेंगे ताकि उन्हें भी इस सफलता की कहानी से कुछ सीख मिल पाए और ऐसे ही और भी आर्टिकल हमारे इस वेबसाइट के साथ पढ़ने के लिए हमारे इस पेज को फॉलो जरूर करेंगे

Leave a Comment