Poonam Gupta Success Story: रद्दी के ढेर से आइडिया लेकर बना डाली 800 करोड़ की कंपनी

Poonam Gupta Success Story: दोस्तों आप लोग एक कहावत तो जरूर सुने होंगे सफलता किसी की मोहताज नहीं होती है ,जी हां दोस्तों आज के इस् लेख के माध्यम से हम लोग एक ऐसी महिला उद्योगपति के बारे में जानेंगे जिनकी कहानी को सुनकर और जानकर आपको आश्चर्य होगा इन्होंने रद्दी की ढेर से बिजनेस की आइडिया लेकर और खड़ा कर दी 800 करोड़ की कंपनी।

Poonam Gupta Success Story in Hindi

पूनम गुप्ता एक महिला उद्योगपति जो दिल्ली की रहने वाली है पूनम गुप्ता ने लेडी श्री राम कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है तथा पूनम गुप्ता को अपने कंपनी को शुरू करने का आईडिया कचरे की ढेर से मिला था और आपको जानकर यह विश्वास नहीं होगा कि आज वह उसे बिजनेस की दम पर पूरे 800 करोड रुपए से भी ज्यादा की कंपनी चलती है जी हां दोस्तों पूनम गुप्ता ने कई दिक्कतों का सामना किया बहुत तरह की अपनी लाइफ में परेशानी को झेला और तभी जाकर वह आज इस मुकाम पर है तो चलिए पूनम गुप्ता की सफलता की कहानी विस्तार से जानते हैं।

महिला उद्योगपति पूनम गुप्ता ने कचरे की देर से बिजनेस आइडिया लेकर एक बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया और बिजनेस अपना खुद का शुरू कर कर आज पूरे दुनिया में नाम कमा लिया और साथ ही हमारे भारत देश का भी नाम रोशन कर रही है और दोस्तों बताते चले 800 करोड़ की यह कंपनी इन्होने बनाई है अगर हम पूनम गुप्ता के बारे में बताएं तो वह दिल्ली की रहने वाली है और पूनम गुप्ता के एजुकेशन क्वालीफिकेशन के बारे में अगर बात किया जाए

Poonam Gupta Success Story
Poonam Gupta Success Story

तो इन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज इकोनॉमिक्स में ऑनर्स किया हुआ है तथा लेडिस श्री राम कॉलेज से इकोनॉमिक्स पर ऑनर्स करने के बाद पूनम गुप्ता ने MBA भी किया परंतु एमबीए करने के बाद पूनम गुप्ता (Poonam Gupta) ने नौकरी की काफी तलाश की परंतु बहुत मेहनत करने के बाद भी इन्हें कोई भी नौकरी हासिल नहीं हुआ साल 2002 में पूनम गुप्ता के साथ पुनीत गुप्ता की शादी हो गई जो कि स्कॉटलैंड में रहते थे तथा शादी के बाद पूनम गुप्ता भी अपने पति के साथ स्कॉटलैंड चले गए।

पूनम गुप्ता अपने पति पुनीत गुप्ता के साथ शादी करने के पश्चात पुनीत गुप्ता के साथ रहने के लिए स्कॉटलैंड चली गई क्योंकि उनके पति वहीं पर नौकरी करते थे और स्कॉटलैंड में जाने के बाद पूनम गुप्ता ने काफी नौकरी की तलाश की लेकिन काम का अनुभव न होने के कारण उन्हें कोई भी नौकरी हासिल नहीं हुआ तभी उनके दिमाग में एक आईडिया आई जो की रद्दी की कचरे से उन्हें एक बिजनेस आइडिया मिला था और वह अपने बिजनेस पर रिसर्च करना शुरू कर दिया था और आज पूरी दुनिया में उस बिजनेस के बल पर छाप छोड़ दिए है।

READ MORE>>

Sandeep Gajakas Success Story: जाने किस प्रकार संदीप गजाकस ने जूता पॉलिश कर बनाई करोड़ो की कंपनी

रद्दी के ढेर से बिजनेस आइडिया लेकर खड़ी कर दिया 800 करोड़ की पूरी कंपनी

दोस्तों उनकी सफलता की कहानी की बात किया जाए तो पूनम गुप्ता को रद्दी की ढेर से मिला बिजनेस आइडिया और आज वह चलाती है 800 करोड़ की कंपनी और दोस्तों यह आइडिया उन्हें तब मिला जब वह नौकरी की तलाश में एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस भटक रही थी तब उन्हें लगभग सभी ऑफिस में रद्दी का ढेर के अलावा कुछ नहीं दिखाई दिया और वहीं से उन्हें अपने बिजनेस को लेकर शुरू करने का आईडिया मिल गया

रद्दी के कचरे से बिजनेस आइडिया लेने के बाद पूनम गुप्ता ने रेड्डी के ढेर पर काफी अच्छे से रिसर्च शुरू किया तथा रिसर्च पूरा होने के बाद पूनम गुप्ता ने रेड्डी के ढेर को रिसाइकल करके अच्छे हाई क्वालिटी का पेपर बनाने का सोचा फिर उन्होंने स्कॉटलैंड के सरकार से मिली ₹1 लाख के फंडिंग को अपने बिजनेस में लगा दिया और अपने बिजनेस की आगाज कर ली।

ALSO READ> Business Idea 2023: अभी शुरू करें यह बिजनेस और कमाइए हजारों रुपया महीना I

मात्र ₹1 लाख से आज 800 करोड़ कंपनी की मालकिन बनी

स्कॉटलैंड के सरकार से मिली ₹100000 के फंडिंग को लेकर पूनम गुप्ता ने साल 2003 में पेपर रीसाइक्लिंग का बिजनेस शुरू किया तथा पूनम गुप्ता ने स्कॉटलैंड में PG Paper नाम से अपने ब्रांड का शुरुआत कर दिया तथा फिर उन्होंने रद्दी के ढेर को रिसाइकल करके अच्छे क्वालिटी के पेपर बनाने शुरू किया और आज वह अपने PG Paper बिजनेस से हर महीने करोड़ों में कमाई करती है तथा PG Paper का बिजनेस कई देशों में फैल गया है और वह अपनी कंपनियों को पेपर का सप्लाई भी करती है और आज यह 800 करोड़ की मालकिन भी बनी हुई है।

Poonam Gupta Success Story in Hindi

इसे भी अवश्य पढ़े :-

Anushka Sen Net Worth: इस टीवी एक्ट्रेस की संपत्ति जानकर हो जाएंगे आश्चर्य

Leave a Comment