Pippa Movie Review: इशान खट्टर तथा मृणाल ठाकुर की बेहतरीन फिल्म -पिप्पा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है फिल्म अगर आपको देखने का मन है तो पहले जान लीजिए इस फिल्म की पूरी कहानी।
Pippa Movie: दोस्तों यदि आप भी है ईशान खट्टर तथा मृणाल ठाकुर की बहुत बड़ी फैन तो दोस्तों Pippa मूवी जरुर देखना है Pippa जो की एक ऐसी मूवी है जिनको OTT तो छोड़िए यूट्यूब पर भी रिलीज नहीं होना था परंतु थिएटर में अब आ रही है तो आखिर इस मूवी के ऐसे क्या खास बात है तो इसे जानने के लिए आपको पूरी इस आर्टिकल को पढ़ना होगा
उनके शो भी कैंसिल हो रहे थे और जो फिल्म थिएटर में आनी चाहिए थी वह आनंद फानन में OTT पर आ गई है तो ऐसा क्यों Pippa एक बेहतरीन फिल्म होते हुए भी OTT पर रिलीज करना क्या सही है ?,तो (Pippa Movie Review) को बिना किसी खास प्रमोशन के जल्दबाजी में अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है और यह शानदार फिल्म के साथ ना इंसाफी हुई है एक शानदार फिल्म ही नहीं बल्कि Ott पर गदर मचा सकती है तो जानेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से पिप्पा मूवी की पूरी कंप्लीट रिव्यू।।
Pippa Movie Review
दोस्तों यदि पीपा की कहानी की बात किया जाए तो पिप्पा नाम के टैंक की जो भारत का पहला ऐसा टैंक था जो पानी पर चल सकता था और इसके साथ ही इस टैंक ने 1971 की भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान दुश्मन की हालत खराब कर दिया था फिल्म का नाम टैंक के नाम पर रखना अपने आप में गजब की बात है ईशान खट्टर,मृणाल ठाकुर तथा प्रियांशु पेनिवली भाई बहन है
और दोस्तों बात करें पिता सेवा में थे और देश के लिए शहीद हो चुके हैं इसके साथ ही इशान खट्टर यानी ब्रिगेडियर बलराम मेहता जो इस फिल्म के चरित्र है को जब पिप्पा को टेस्ट करने के लिए कहा जाता है तो वह अपने अवसर का आर्डर ना मानकर टैंक को गहराई में ले जाता है और इसके साथ ही उसे बॉर्डर पर भेजे जाने की जगह देशकर पर बैठा दिया जाता है.
इसके बाद क्या परिवार उसे नकारा समझता है बड़ा भाई जंग पर जाता है लेकिन बहन को कोडिंग आती है तो वह भी सेवा से जुड़ जाती है इसके साथ ही दोस्तों बलराम अपनी काबिलियत साबित करता है ,जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो फिल्म में एक चीज और दिखाया गया है जी टैंक में तीन लोगों के बैठने की जगह होती है उसमें चार लोगों के बैठने की जगह बना देता है और यह देख आर्मी के से मानकर उसे जंग पर भेज देते हैं फिर जंग होती है और क्या होता है यह हम सब जानते हैं लेकिन इस कहानी को जिस तरह से दिखाया गया है वह बाकी में एक शानदार है.
कैसी है यह फिल्म ?
दोस्तों यदि आप भी पीपा फिल्म को देखना चाहते हैं तो मेरे नजर में यह फिल्म एक शानदार फिल्म है जी हां दोस्तों पहले फ्रेंड से जैसा कि आप सभी अगर देखेंगे तो आपको इंप्रेस कर देगी साथ ही फिल्म का नाम भले ही एक अजीब सा नाम टैंक के नाम से रखा गया है फिल्म का नाम कैसे रख सकता है लेकिन शायद यही फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है
यदि आप इस फिल्म को देखेंगे तो फिल्म में न सिर्फ पीपा टैंक का डैम दिखाया गया है बल्कि सेवा के जवाजों का सूर्य भी दिखाया गया है बल्कि रिश्तों को भी एक ऐसी कहानी को दिखाया गया है जो आपस में एक बहुत ही अजीब सी बात है और जो आपके दिल को भी छू लेगी पीपा जब दुश्मन का बैंड बजाता है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है साथ ही दोस्तों इसमें भारत-पाकिस्तान के युद्ध को भी देखने को मिलेगा ।
Pippa Movie रिव्यु: ( एक्टिंग)
दोस्तों यदि पीपा मूवी की कलाकारों की बात किया जाए तो इशान खट्टर जो मैन लीड रोल में नजर आ रही है इन्होंने अपनी शानदार किरदार से फिल्मों को बेहतरीन तरीके से पेश किया है साथ ही एक यंग सोल्जर जिसे लगता है ना वह अपने परिवार के लिए कुछ कर पाया और ना ही अपने सेना तथा देश के लिए कुछ कर पाया तो वह अपने आप में असमंजस में पड़ जाता है इसके बाद क्या होता है इसके बाद अगले सीन में आप सभी को देखने को मिलेगा जिस बखूबी से निभाया है
दोस्तों जब इस मूवी में युद्ध होता है तो उसे दौरान आपको ईशान के रोंगटे भी खड़े हो जाते हैं यह नजर आपको देखने को मिलेगा और इमोशनल सींस में आंखें नम भी हो सकते हैं ,मृणाल ठाकुर का किरदार भी आपको बहुत अच्छा लगेगा और एक बार फिर मृणाल ने अच्छी एक्टिंग की है ईशान के बड़े भाई के रोल में प्रियांशु का काम भी जबरदस्त देखने को मिलेगा और साथ ही अपने किरदार में यह सभी कलाकार बहुत खूबी से जज रहे हैं बाकी के कलाकारों ने भी तो बहुत ही अच्छा शानदार काम किया जिसके कारण से यह मूवी अपने आप में एक बेहतरीन मूवी साबित होंगे।
Pippa Movie Review ( Cast )
दोस्तों अगर बात किया जाए इस मूवी के डायरेक्शन की तो इस मूवी का डायरेक्शन किया है राजा कृष्ण मेनन जो अपने आप में एक बहुत बड़ा डायरेक्शन है और इस मूवी को क्रिएट किया गया है देश प्रेमियों के लिए देश की देशभक्ति को दिखाया गया है जिसमें ईशान खट्टर मीनल ठाकुर जैसे कलाकार अपने आप में देश को एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म देने की काम किया है और म्यूजिक की बात किया जाए तो इस म्यूजिक इस फिल्म के म्यूजिक को आर रहमान ने फिल्माया है और ए आर रहमान के जादू देखने को मिलेगा इस मूवी के जितने सारे गाने है उसमें अपने आप में बहुत ही शानदार आवाज देखने को मिलेगा
और इस मूवी के गाने को जो आवाज दिए हैं वह अरिजीत सिंह और इस सिंगर को कौन नहीं जानते हैं इसके आवाज में ही जादू रहता है तो इस मूवी को आपको मेरे ख्याल से एक बार जरूर देखना चाहिए कुल मिलाकर अगर इस फिल्म की बात किया जाए तो फिल्म को देखना लाइक बनता है और जरूरी है क्योंकि ऐसी फिल्में अक्सर कोई सालों के बाद ही रिलीज होती है।