Lakshadweep New Airport Update 2024 : भारत सरकार बनाएगी लक्षद्वीप में नया एयरपोर्ट, जाने पूरी डिटेल्स!

Lakshadweep New Airport Update 2024 : बीते कुछ दिनों से लक्षद्वीप के ऊपर काफी ज्यादा चर्चा हुई यह घटना तब की है जब हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी लक्षद्वीप से घूम कर भारत लौटे इसके बाद लक्षद्वीप एक काफी चर्चा का केंद्र बन गया यहां तक कि बीते समय में लक्षद्वीप इंटरनेट पर सर्च की जाने वाली सबसे सर्च टॉपिक में से एक हो गई लोगों ने यहां तक यह भी सर्च करना शुरू कर दिया कि Lakshadweep kaise Jaye

Lakshadweep New Airport Update 2024
Lakshadweep New Airport Update 2024

बात करें लक्ष्यद्वीप की तो लक्षद्वीप भारत का ही एक सुंदर भारत का एक द्वितीय प्रदेश है जिसमें प्राकृतिक की सुंदरता का एक अनोखा स्वरूप दिखाई देता है । बात करें इस द्विप की तो यह पर्यटक स्थल के रूप में पूरे विश्व भर में विख्यात है यहां विश्व भर से बहुत सारे सैलानि घूमने के लिए आते हैं साथ ही यहांत पर आपको विदेशी जोड़े भी दिखाई देंगे साथ ही साथ भारत के कई लोग यहां पर घूमने के लिए भी जाते हैं यहां की प्राकृतिक दृश्य और समुद्र के बीच जो अनोखा संगम हुआ है वह देखने को मिलता है।

Lakshadweep New Airport Update 2024

जब से देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी इस द्विप प्रदेश में घूमने के लिए गए तब से इस क्षेत्र की पर्यटक की संख्या में वृद्धि हुई है साथ ही इस क्षेत्र में केवल एक ही एयरपोर्ट है जिसके कारण कई लोगों को लक्षद्वीप तक पहुंचाने के लिए बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता रहा है। इन परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार ने एक नए एयरपोर्ट की उद्घाटन के लिए रिपोर्ट जारी की है।

लक्षद्वीप में यहां बनेगा नया एयरपोर्ट: Lakshadweep New Airport Update 2024

सूत्रों से यह पता चला है कि भारत सरकार बहुत जल्द लक्षद्वीप के Minicoy Island पर एयरपोर्ट बनाएगी तथा यह जल्द से जल्द यहां हवाई सुविधा भी शुरू की जाएगी। फिलहाल आपको बताते चले कि लक्षद्वीप 36 द्वीपों का एक समूह है जिसमें फिलहाल एक ही दीप समूह पर जिसका नाम अगाती द्विप समूह है केवल इसी द्विप पर ही एयरपोर्ट है। परंतु सबसे चिंता की विषय यह है कि इस अगाती द्विप समूह में बने एयरपोर्ट में इतनी ज्यादा सुविधाएं नहीं है । जिसके चलते सरकार ने यह निश्चय किया कि अब Minicoy Island में भी एक एयरपोर्ट बनाया जाएगा जिससे होने वाली परेशानियों से निदान पाया जा सके।

बात करें बनने वाली इस एयरपोर्ट की तो यह एयरपोर्ट Dual Purpose एयरपोर्ट होगी यानी इस एयरपोर्ट के माध्यम से देश के आम नागरिक भी अन्य देशों तक या अन्य देशों से इस द्विप तक का सफर कर पाएंगे साथ ही साथ इस एयरपोर्ट के द्वारा भारतीय वायु सेना के फाइटर जेट्स और मिलिट्री एयरक्राफ्ट की भी लक्षद्वीप पर उतारे जाएंगे ।

साथी आपको बाते दें कि इससे पहले भी इस Minicoy Island पर एयरपोर्ट बनाने की बात चल रही थी परंतु तब केवल इस Minicoy Island पर मिलिट्री के फाइटर जेट्स और एयरक्राफ्टों के लैंडिंग की ही बात चल रही थी परंतु इस बार इस Minicoy Island पर बनने वाली एयरपोर्ट की करें तो उसे Dual Purpose के लिए बनाया जा रहा है।

मालदीव की बढ़ेंगी मुश्किलें Lakshadweep New Airport Update 2024

अन्य नेताओं द्वारा देश के प्रधानमंत्री को गलत शब्द कहे जाने कर कारण लोग अभी मालदीप को Boycott कर रहे है जिससे यहां आने वाले जन शैलानियों की संख्या में बहुत ज्यादा कमी आई है आप को बता दें की मालदीप की अधिकतर इकनॉमी टूरिज्म पर ही टिकी हुई हैं। और होने वाले इस विवाद ने लोगो की संख्या में कामी लाई है। जैसे आर्थिक स्थिति में भी काफी परेशानी होनी की संभावना है।

इसी के साथी यदि भारत सरकार लक्षद्वीप में एयरपोर्ट बना देती है तो लोग मालदीप की अपेक्षा लक्षद्वीप जाना ज्यादा पसंद करेंगे क्योंकि दोनों में ज्यादा अंतर नहीं है दोनों ही समुद्र के बीच है और दोनों की प्राकृतिक और समुद्र के साथ मिलन एक अद्भुत दृश्य दिखाती है।

Indian Air Force करेगी इसकी निगरानी

बात करें लक्षद्वीप के सुरक्षा की तो अभी तक केवल और केवल नौसेना ही द्वारा इसकी सुरक्षा का देख रेख हो रहा है परंतु जैसे ही लक्षद्वीप में एयरपोर्ट बन जाएगी और यहां पर फाइटर जेट्स और मिलिट्री एयरक्राफ्ट लैंडिंग होने शुरू हो जाएंगे तो ऐसे ही मालदीव पर नौसेना के साथ-साथ इंडियन एयरफोर्स के द्वारा यानी वायु सैनि के द्वारा भी इस क्षेत्र पर निगरानी रखी जाएगी।

Lakshadweep New Airport Update 2024

इस निगरानी से आए दिन होने वाले आपराधिक मामलों जैसे मारपीट, छीना झपटी और कई ऐसे सामाजिक अपराधों की लक्षद्वीप से छुटकारा होगा साथ ही साथ होने वाले विदेशी हमले से भी बचा जा सकेगा क्योंकि अब नौसेना के साथ-साथ वायु सेवा भी यहां पर गस्तियां देते हुए दिखाई देंगे जिससे यहां आने वाले विदेशी सैलानियों के साथ-साथ भारतीय लोगों को भी सुरक्षा मिल पाएगा।

Leave a Comment