Jonathan Gaming Net Worth : कम उम्र में करोड़ों का मालिक है या लड़का

Jonathan Gaming Net Worth : दोस्तों अपने बचपन में तो अनेक खेल खेले होंगे साथ ही साथ ऐसे कई महान खिलाड़ियों के नाम भी जानते होंगे जो आज भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपने खेल के माध्यम से सभी दलों में राज कर रहा है तो आप सोच रहे होंगे कि ऐसे खिलाड़ी तो क्रिकेट से संबंध रखता होगा या फुटबॉल से अथवा हॉकी से हो सकता है या ऐसे किसी अन्य खेलों से संबंधित होगा लेकिन आज हम जी खिलाड़ी का बात कर रहे हैं वह नहीं क्रिकेट खेलता है ना ही फुटबॉल खेलता है और नहीं हॉकी खेलता है।

Jonathan Gaming Net Worth
Jonathan Gaming Net Worth

आज के इस आर्टिकल में मैं बात कर रहा हूं ई स्पोर्ट गेम्स के एक मशहूर और दिग्गज खिलाड़ी Net Worth की बात करें तो यह करोड़ों रुपया कमाता है अब यह सवाल कि आखिर ई सपोर्ट गेम्स है क्या ? जब से इंटरनेट का चलन बढ़ा है तब से जो भी मैदाने में खेले जाने वाले गेम्स होते हैं उनके स्थान पर घरों में बैठकर खेले जाने वाले गेम्स की प्रायिकता ज्यादा मात्रा में बड़ी है ।

Jonathan Gaming Net Worth

और यदि आप एक खेल प्रेमी हो तो अपने तमाम ऐसे सारे गेम जरूर खेलेंगे जो अपने फोन से या अपने लैपटॉप अथवा अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से आप खेल सकते हैं जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं वर्तमान समय में खेले जाने वाले pubg जैसे अन्य ई स्पोर्ट्स गेम्स की यदि आप भी ई सपोर्ट गेम खेलते हो तो आप जानते ही हो कि मैं किसका बात कर रहा हूं। Jonathan Gaming की बात हो रही है।

मुझे पता है कि अभी भी आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर इन ई स्पोर्ट्स गमों को खेलकर भी क्या कोई अपना कैरियर बन सकता है अथवा करोड़ों रुपया कमा सकता है। तो आप सही सोच रहे हो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको यह बताएंगे कि आप ई स्पोर्ट गेम्स में अपना कैरियर बना सकते हो और लाखों नहीं बल्कि करोड़ रूपया कमा सकते हो।

Jonathan Gaming Net Worth
Jonathan Gaming Net Worth

इसीलिए आज हम लोग आज के आर्टिकल में ई स्पोर्ट्स गेम के बादशाह कहे जाने वाले एक ऐसे शख्स जोनाथन गेमिंग के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिसमें यह जानकारी केवल उनके कमाई पर नहीं है बल्कि अन्य ऐसी जानकारी जो भी आपको जानी चाहिए उन तमाम सारी जानकारी के बारे में आज हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Also Read :- Sofia Ansari total net worth ( कितना और क्या – क्या काम करती है ये लड़की )

Jonathan Gaming कौन है ? ( Jonathan Gaming Net Worth )

जोनाथन गेमिंग के कुल संपत्ति का बात करने से पहले हम लोग बात करेंगे कि आखिर यह लड़का कौन है Jonathan Gaming भारत का एक मशहूर esport player, एक youtuber और Influencer हैं। जोनाथन गेमिंग के असली नाम का तो इसका नाम है Jonathan Amaral

DOB21 September 2002
Birth PlaceMumbai
Age21 years
ProfessioneSports Player, YouTuber and Influencer
ReligionChristianity
Instagram2 Million+ Followers
Jonathan Gaming Bio

बात करें जोनाथन के बचपन के जीवन के तो जोनाथन को बचपन से ही मोबाइल पर उपलब्ध गेम्स को खेलना बहुत पसंद था इस लिए बचपन में ही इसके घरवालों ने iPhone 5 खरीद कर दिया जिससे यह अपनी करियर की शुरुआत कर सके और ऊंचाई तक पहुंच सके और जिससे यह अपनी करियर की शुरुआत कर सके ऊंचाइयों को छू सके।

जोनाथन के जीवन का टर्निंग पॉइंट यह था कि जब एक दिन Jonathan ने PUBG गेम खेलते हुए, जोनाथन ने अपनी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया, यूट्यूब पर अपलोड वीडियो को जब लोगों ने काफी ज्यादा सपोर्ट किया और लोग उनके वीडियो में प्यार देना शुरू किया। वही से Jonathan Amaral की Jonathan Gaming दुनिया की कहानी की शुरुआत हुई।

Jonathan Gaming video

गेमिंग के इस मॉडर्न युग में जोनाथन को BGMI Games Players के लिस्ट में सबसे अच्छा प्लेयर माना जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे अच्छा कोई और BGMI का गेम खेल ही नहीं सकता। वही बात करे जीनाथन का YouTube और Instagram दोनों प्लेटफार्म को मिलाकर लगभग करोड़ो की संख्या में लोग इनसे जुड़े हुए हैं जो इनको गेम खेलते हुए देखना पसंद करते हैं।

Jonathan Gaming Net Worth

जोनाथन गेमिंग की टोटल कमाई की बात करने से सबसे पहले यह जानe। की जोनाथन किन माध्यमों से और कहां से पैसा कमाता है। आप अगर eSports प्लेयर हो तो आपको यह पता ही होगा कि जिस प्रकार से अन्य खेलों के टूर्नामेंट होते हैं ठीक उसी प्रकार से eSports गेम्स के भी टूर्नामेंट कराए जाते हैं और जोनाथन उन तमाम टूर्नामेंट में भाग लेते हैं और उन्हें जीतते है । साथ ही साथ एक इनफ्लुएंसर होने के कारण यह अन्य प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम यूट्यूब से भी लाखों रुपए कमाते हैं और साथ ही साथ अपने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर एक ब्रांड का प्रमोशन करने के लिए यह लाखों रुपया तक चार्ज कर लेते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर Jonathan Gaming Net Worth की बात करें तो इनका Net Worth लगभग 12 करोड़ रुपए हैं और हर महीने जोनाथन लगभग 1 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाते हैं।

Jonathan Gaming YouTube Income

जोनाथन गेमिंग कि youtube income की बात करें तो वर्तमान समय में यह यूट्यूब में भी काफी लोकप्रिय है जिनके वीडियो को लाखों लोग पसंद करते हैं देखते भी हैं और साथ ही साथ वीडियो को शेयर भी करते हैं वर्तमान समय में जोनाथन के यूट्यूब चैनल पर 56. 3 लाख लोग इनसे youtube के माध्यम से जुड़े है। साथी रोज हजारों की तादात में लोग इसे जुड़ रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार जोनाथन यूट्यूब से प्रत्येक महीने 5 से 7 लाख की कमाई कर लेते हैं। वही यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशन की बात करें तो जोनाथन एक ब्रांड प्रमोशन के लिए लगभग 7 से 8 लाख रुपया तक चार्ज करते हैं।

Jonathan Gaming Instagram Income

जोनाथन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी चर्चित है वह अपने इंस्टाग्राम पेज पर बहुत ज्यादा एक्टिव होते हैं और वहां पर अपनी जीवन के घटनाओं को अपने दोस्तों तक साझा करते रहते हैं तो बात करें उनके इंस्टाग्राम पर तो वर्तमान समय में 2.7 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है साथ में आपको बता दें कि जोनाथन अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 6 से 7 लाख रुपए तक चार्ज कर लेते हैं।

Jonathan Gaming Tournament Income

जोनाथन ने अभी तक कई सारे ई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भाग लिया और उनमें से अधिकतर टूर्नामेंट को जोनाथन ने जीता भी है और प्रत्येक जीत की प्राइस के साथ-साथ जोनाथन को लाखों रुपए का रिकॉर्ड भी मिलता है।

Jonathan Gaming Car Collection

जब आपने इतना सारा चीज जान ही लिया कि जोनाथन कहां से पैसा कमाता है और क्या-क्या करता है तो स्वाभाविक है कि आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिर जोनाथन के पास कौन सी Car है । ऐसे तो जोनाथन कारों के बहुत ज्यादा शौकीन है और उनके पास कई प्रकार की Car मौजूद है लेकिन उनके पास दो सबसे महंगी कार्य मौजूद है। जिनमें से एक का नाम है BMW 330i जिसकी कीमत भारत में लगभग 51 लाख रुपए हैं और दूसरी कार Ford Mustang GT जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रुपए के पास में हैं।

Jonathan Gaming Car Collection

Jonathan Gaming Girlfriend

इंटरनेट पर बहुत सारे जोनाथन के फैंस यह जानना चाहते हैं कि आखिर जोनाथन की गर्लफ्रेंड का क्या नाम है और इसको लेकर आए दिन विवाद होते रहता है । एक रिपोर्ट के अनुसार Jonathan Gaming Girlfriend का नाम Dobby बताया गया है हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक जोनाथन के द्वारा नहीं किया गया है।

Jonathan Gaming Interview

हम उम्मीद करते हैं कि आज किस आर्टिकल में जोनाथन गेमिंग के कुल नेटवर्क के बारे में आपको पता चल गया होगा और जोनाथन के जीवन के जितने भी सारे बातें आपको जान थी वह भी आपको पता चल गया होगा तो इसी प्रकार के आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक सजा जरूर करें – धन्यवाद

Leave a Comment