Jharkhand Rojgar Camp 2023: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग दुमका से सीधी भर्ती का विज्ञापन जारी

Jharkhand Rojgar Camp 2023: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग प्रादेशिक नियोजनालय मॉडल करियर सेंटर दुमका में भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी इच्छुक उम्मीदवार उपलब्ध व्यक्तियों से संबंधित रोजगार के शुभ अवसर का लाभ उठा सकते हैं.

Jharkhand Rojgar Camp 2023 Overview:-

Employer NameArctic Industries Jamshedpur
Camp Date23 September 2023
Qualification10th/iti/12th/Graduation /Post Graduation
Total Number of Vacancy248
Post Name & Vacancy Post WiseSale Manger(6),Sale Executive (50),Ro Technician(30),CC TV Technician (32),Computer Operator (5),Tale Caller (32),Senior HR Manager (5),HR Executive (30) & Accountant (10)
Salary15000-25000
Job LocationAll Jharkhand
Jharkhand rojgar camp 2023

Qualification: इस भारती कैंप में सम्मिलित होने के लिए आपको निम्नतम दसवीं उत्तीर्ण तथा उच्चतम ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है और इसके साथ ही पोस्ट के आधार पर नियुक्ति के लिए योग्यताएं मांगी गई है.

भर्ती कैंप का आयोजन :-

इस भर्ती का आयोजन श्रम नियोजन कार्यालय दुमका दिनांक 23 सितंबर 2023 शनिवार को किया जाएगा और इसमें सभी आवेदक सुबह 10:00 बजे से भाग ले सकते हैं।

ALSO READ>> Jharkhand Iti Direct Admission 2023-24-25

इस रोजगार मेला में हिस्सा लेने के लिए नियम एवं शर्त: –

अभी तक को झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंध होना अनिवार्य है उल्लेखनीय है कि नियोजनालय दुमका में आवेदक नियोजनालय के वेब पोर्टल के होम पेज के न्यू जॉब सीकर में जाकर स्वयं भी निबंध कर सकते हैं क्योंकि रिक्ति निजी क्षेत्र से संबंधित है इसीलिए सभी प्रकार की सेवा शर्तों चयन प्रक्रिया के लिए नियोजन उत्तरदाई है नियोजनालय मात्रा सुविधा पर डाटा के रूप में कार्य करता है।

JSSC Teacher Recruitment 2023: कल से झारखंड में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन शुरू।

Note: इस भारती कैंप में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता दे नहीं है तथा आवेदक अपने सभी शैक्षणिक प्रशिक्षणिक प्रमाण पत्र आधार कार्ड दो पासपोर्ट साइज का फोटो एवं नियोजनालय का निबंध कार्ड तथा अपना बायोडाटा के साथ भारती कैंप में भाग ले.

अधिक जानकारी के लिए इस विडिओ को देख लीजिए

दोस्तों झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग अंतर्गत दिनांक 23 सितंबर 2023 यानी शनिवार को नियोजनालय कार्यालय दुमका द्वारा भारती कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए सभी आवेदक को यह सूचित किया जाता है कि दिनांक 23 सितंबर 2023 दिन शनिवार को प्रातः सुबह 10:00 बजे नियोजनालय कार्यालय दुमका परिसर पता सरकारी आईटीआई के निकट पाकुड़ रोड दुमका में आयोजित होने वाली भारती कैंप में उपस्थित होकर नीचे दी गई व्यक्तियों से संबंधित रोजगार के अवसर का लाभ उठाएं:-

Jharkhand rojgar camp 2023
Jharkhand rojgar camp 2023

Leave a Comment