Jharkhand Iti Direct Admission 2023-24-25: श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड रांची औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सामान्य रांची से शैक्षणिक शस्त्र 2023-24-25 में डायरेक्ट नामांकन से संबंधित सूचना जारी किया है.
दोस्तों यदि आप झारखंड से आईटीआई करना चाहते हैं किसी भी ट्रेड में तो आपके लिए एक बहुत बड़ी मौका है यदि आपने भी झारखंड आईटीआई मैं नामांकन के लिए फॉर्म फिल्लूप किए थे और किसी कारण बस से आपको अच्छे ट्रेड नहीं मिल पाया है जिससे आप एडमिशन लेने में असमर्थ रहे तो आपके लिए खुशखबरी है.
जी हां दोस्तों झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास रांची की ओर से शेष बचे सीटों में नामांकन हेतु सभी छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है जिसके तहत इच्छुक छात्र-छात्राएं अपनी इच्छा अनुसार बचे हुए ट्रेड वाले सीटों में अपना ऐडमिशन करा सकते हैं।
ALSO CHECK> Jac Board Class 9th 11th Registration Date 2023 घोषित
दिनांक 20 9 2023 को ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सहायक निदेशक परिषिक्षण निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण झारखंड रांची के निर्देशानुसार वैसे सभी अभ्यर्थी जो शैक्षणिक सत्र 2023-24-25 मैं ऑनलाइन नामांकन हेतु आवेदन किए हैं एवं उनका नामांकन किसी भी व्यवसाय में नहीं हुआ है हुए सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रांची में
Jharkhand Iti Direct Admission 2023-24-25
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिनांक 22 9 2023 तथा 23 9 2023 को ऑनलाइन सपोर्ट एडमिशन में सम्मिलित होकर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान(सामान्य) रांची ,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (कल्याण)रांची, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हाइडिल रांची के व्यवसायवार बचे शेष सीटों में नामांकन लेने हेतु आमंत्रित किए जाते हैं और इसके साथ ही सभी विद्यार्थी ध्यान रखेंगे की निर्धारित समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से नामांकन लिया जाएगा