Jharkhand Assessment Exam 2023: झारखंड में पहली बार रिजल्ट निकालने से पहले ही पारा शिक्षक देख सकते हैं अपने उत्तर पुस्तिका

Jharkhand Assessment Exam 2023:झारखंड अधिविध परिषद रांची जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी ओएमआर शीट देख सकते हैं तथा एक द्वारा परीक्षा का उत्तर कुंजी भी जारी कर दिया गया है|

Jharkhand Assessment Exam 2023:झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची अर्थात JAC पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) की आकलन परीक्षा का ओएमआर शीट जारी कर दिया गया है तथा राज्य में पहली बार रिजल्ट से पहले ही किसी परीक्षा का ओएमआर शीट घोषित किया गया है और इसके साथ परीक्षा में लगभग 40,000 से अधिक शिक्षक शामिल हुए थे और जैक द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में यह कहा गया है कि परीक्षा की स्वच्छता व निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए शामिल सभी परीक्षार्थियों का ओएमआर शीट झारखंड अधिविध परिषद रांची के वेबसाइट पर जारी किया गया है जहां से सभी परीक्षार्थी देख अपनी ओएमआर सीट डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ ही जैक के द्वारा परीक्षा का उत्तर कुंजी भी जारी कर दिया गया है|

उत्तर कुंजी जैक की वेबसाइट (https://jac.jharkhand.gov.in/jac/) पर उपलब्ध है और इस उत्तर कुंजी से परीक्षार्थी अपने उत्तर का मिलान कर सकते हैं तथा परीक्षार्थी जैक द्वारा जारी उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं और 9 अगस्त शाम 5:00 बजे तक दर्ज कराया जा सकता है, और इसके साथ ही यह भी ध्यान रखेंगे कि ईमेल के अलावा किसी भी अन्य माध्यम से आपत्ति दर्ज नहीं किया जा सकता है |

30 जुलाई को हुई थी आकलन परीक्षा

झारखंड अधिविध परिषद रांची (जैक बोर्ड) के द्वारा यह आकलन परीक्षा 30 जुलाई को ली गई थी तथा कक्षा 1 से 5 और 6 से 8 के लिए अलग-अलग परीक्षा ली गई थी जिसमें कक्षा 1 से 5 के लिए लगभग 36000 एवं 6 से 8 के लिए 7000 शिक्षकों ने आवेदन जमा किया था और यह जो आकलन परीक्षा ली गई थी इसके माध्यम से पास होने वाले परीक्षार्थियों की मानदेय में बढ़ोतरी की जाएगी जिसके लिए यह विशेष आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया था

और इसके साथ ही जानकारी है कि आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी जो शिक्षक परीक्षा में सफल नहीं होंगे उन्हें तीन और अवसर मिलेगा यदि वह इस में भी सफल नहीं होने पर मानदेय में बढ़ोतरी उनका नहीं की जाएगी परंतु उनकी सेवा बनी रहेगी |

इसे भी पढ़ें> Jharkhand Akalan Exam 2023: झारखंड आकलन परीक्षा में 17 पारा शिक्षक नकल करके धराये

Leave a Comment