Jac Class 8th Special Board Exam 2023 तिथि जारी

Jac Class 8th Special Board Exam 2023: झारखंड अधिविध परिषद रांची (JAC) कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए विशेष परीक्षा देने के लिए परीक्षा तिथि वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है, कोई विद्यार्थी जो इस वर्ष 2023 बोर्ड परीक्षा कक्षा आठवीं में शामिल हुए थे और किसी कारण बस परीक्षा में पास नहीं हो पाए हैं, उनके लिए जैक बोर्ड की ओर से विशेष परीक्षा लिया जा रहा है|

जैक बोर्ड कक्षा आठवीं परीक्षा में सभी विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं जिनको 2023 कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में Grade D हासिल हुआ है यानी रिजल्ट जिसका Marginal है,वैसे विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होकर कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सकते हैं|

Jac Class 8th Special Board Exam 2023 Overview

Name Of Organization Jharkhand Academic Council ,Ranchi
CategoryBoard Examination
ArticleJac Class 8th Special Board Exam 2023
Class8th
ExamJac board class 8th Exam Date
Admit Card Available01/08/2023
Exam Date10/08/2023
Official Websitehttps://jac.jharkhand.gov.in/jac/
TelegramJoin Us

Jac board Class 8th Special Exam 2023 के बारे में

झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा कक्षा आठवीं की स्पेशल बोर्ड (Class 8th exam 2023)परीक्षा 10 अगस्त को लिया जाएगा और यह परीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी तथा कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 1 अगस्त 2023 से स्कूल के द्वारा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा दी जाएगी|

झारखंड बोर्ड कक्षा आठवीं परीक्षा का प्रारूप:-

जैक बोर्ड के द्वारा कक्षा आठवीं की परीक्षा दो पारियों में ली जाएगी जिसमें से प्रथम पारी में सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक पेपर 1 (हिंदी, अंग्रेजी एवं अतिरिक्त विषयों की) परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा दीप्ति पारियों में दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक द्वितीय पेपर (गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान) विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी एवं यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित ओएमआर शीट पर लिया जाएगा |

Jac Class 8th Special Board Exam 2023 Time-table

Date & DaysFirst Sitting (9.45 am -1.Pm)2nd Sitting (2.0 Pm-5.15.Pm)
10.08.2023 (गुरुवार)Hindi,English & Additional SubjectMathematics,Science & Social Science
Jac Class 8th Special Board Exam 2023
Jac Class 8th Special Board Exam 2023

झारखंड बोर्ड कक्षा आठवीं की विशेष परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण बातें>

  • कक्षा आठवीं की स्पेशल परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की जाएगी
  • परीक्षार्थी केवल मार्जिनल Grade-D विषय की परीक्षा में सम्मिलित होंगे
  • वैसे विद्यालय जो कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षा 2023 में आंतरिक मूल्यांकन का अंक ऑनलाइन पर धारण नहीं कर सके थे, के लिए एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए ऑनलाइन अंक का संधारण की तिथि दिनांक 3 अगस्त 2023 से 12 अगस्त 2023 तक निर्धारित की जाती है एवं इस अवधि में अंको का ऑनलाइन संधारण करना सुनिश्चित किया जाए इसके पश्चात उनकी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जा सकेगा |

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख ले>

ALSO READ THIS>

CUET Latest News 2023: CUET परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले भी चांसलर पोर्टल पर भर सकेंगे फॉर्म

निष्कर्ष>

दोस्तों इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी को झारखंड बोर्ड कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए स्पेशल परीक्षा 2023 ( Jac Class 8th Special Board Exam 2023) की परीक्षा तिथि जारी कर दिया गया है जिसके संबंधित जानकारी दी है उम्मीद करूंगा यह जानकारी आप सभी को पसंद आया है तो कृपया इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करेंगे और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए आप हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहेंगे-धन्यवाद

Leave a Comment