Jac Board News 2023: जैक बोर्ड ने की परीक्षा एवं पाठ्यक्रम समिति गठित

Jac Board News: जैक बोर्ड (झारखंड एकेडमिक काउंसिल रांची) ने परीक्षा के लिए समिति तथा पाठ्यक्रम के साथ-साथ मान्यता समिति व वित्त समिति का गठन कर लिया है तथा जे के सचिव सच्चिदानंद सिन्हा ने सोमवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दिया है.

Jac Board News 2023

जैक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो मान्यता समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि जैक की उपाध्यक्ष डॉ विनोद सिंह परीक्षा समिति वित्त समिति तथा पाठ्यक्रम समिति के लिए अध्यक्ष का पद दिया गया है। इसके साथ ही जैक के मान्यता समिति में विधायक सुदी दिव्या कुमार डॉक्टर अरुण कुमार महतो तथा डॉ राधा रमन साहू व भरत बड़ाईक सदस्य होंगे।

इस समिति में जैक बोर्ड के सचिव ही मान्यता समिति के सचिव होंगे कोई दूसरी तरफ जैक की परीक्षा समिति में विधायक नारायण दास डॉक्टर दीपचंद राम कश्यप डॉक्टर अरुण कुमार महतो वह सम उम्मीद सदस्य होंगे जबकि जैक बोर्ड की परीक्षा नियंत्रक समिति के सचिव होंगे

Jac Board News 2023
Jac Board News 2023

इसे भी पढ़े > Cbse Board News: सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के छात्र-छात्राएं नहीं बदल सकेंगे विषय

वित्त समिति में विधायक दीपिका पांडे सिंह भी शामिल

जैक बोर्ड की वित्त समिति में विधायक दीपिका पांडे सिंह डॉक्टर सुरजीत सिंह अजय कुमार गुप्ता अली अराफात सदस्य होंगे तथा जे के वित्त पदाधिकारी सचिव होंगे जैक पाठ्यक्रम समिति में सुशीला मिश्रा ,मोहम्मद सिराजुद्दीन ,डॉक्टर प्रभात पासवान ,भरत बड़ाईक सदस्य होंगे जबकि दूसरी तरफ जैक शैक्षिक पदाधिकारी इस समिति के सचिव होंगे यह समितियां संस्थानों को मान्यता देने परीक्षा पर निर्णय लेने तथा पाठ्यक्रम को मंजूरी देने के साथ-साथ बीट संबंधित सभी कार्य का कार्यभार देखेगी।

Leave a Comment