Gold Silver Price News: सोना चांदी के दाम में आई गिरावट जाने आज का ताजा भाव!

Gold Silver Price News: सोने चांद चांदी की ताजा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई जबकि चांदी की वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई इसी बीच गिरावट के साथ-साथ चांदी के वायदा भाव 72000 से अधिक नीचे चल गए परंतु सोने के ताजा भाव भी तेज शुरुआत के बाद फिसल कर कोई 62000 के नीचे आगे परंतु अंतरराष्ट्रीय बाजार के आधार पर सोने के भाव सपाट खुला जो की चांदी के वायदा भाव नरमी से आगे बढ़े।

चांदी 223 रुपए की गिरावट के साथ 71870 के भाव पर अभी बाजार में कर बोर कर रहा है परंतु यह आर्टिकल लिखकर दौरान ही यह और नीचे गिर करेगा 2836 प्रति किलो के भाव पर दिन का निकला स्टार्च होने को तैयार हुआ पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78549 रुपए की ही था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार सोने चांदी के ताजा भाव (Gold Price Update) में सुस्ती देख देखी जा रही है वही कॉमिक्स पर सोना 2031.70 डॉलर प्रति उसके भाव पर बिक रहा है, यह पिछले क्लोजिंग प्राइस 2030 रुपए डॉलर था परंतु वही यह 2.80 डॉलर की गिरावट के साथ 2027.40 डॉलर प्रति वर्ष के आधार पर बाजारों में फिर कारोबार करने लगे।

इसे भी पढ़े: Pushpa 2 OTT Release : साउथ की धमाकेदार अभिनेता अल्लू अर्जुन की बेहतरीन फिल्म पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज डेट की घोषणा की गई है, थिएटर में रिलीज अभी तक नहीं फिर OTT का ऐलान क्या है सच्चाई ?

Gold Silver Price News

इसी प्रकार से भारतीय बाजारों में भी अलग-अलग शहरों में सोने चांदी की भाव (Gold Silver Price ) कम वैसी होते रहता है कभी सोने की दामों में उछाल देखने को मिलती है तो कभी वही सोने के दामों में गिरावट देखने को मिलती है तथा चांदी के दामों में अधिकतर उछाल के साथ-साथ गिरावट ज्यादा देखने को मिलती है यदि आप सोने चांदी की दामों को हमेशा जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपनी नजदीकी सोने चांद चांदी के ज्वेलरी शॉप में जाकर भी पता कर सकते हैं साथी आप इंटरनेट पर इसे आसानी से जान सकते हैं।

इसे भी पढ़े: Panchayat season 3 on OTT : जानिए क्या है वेब सीरीज की कहानी ?

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए टेलीग्राम चैनल को जरुर जानते हैं वहां पर आपको सोने चांदी से रिलेटेड (Gold Silver Price News) सबसे पहले अपडेट दी जाती है धन्यवाद

Leave a Comment