Fighter Box 0ffice Collection Day 2

Fighter Box 0ffice Collection Day 2 : सिद्धार्थ आनंद के निर्देशित पर बनी फिल्म Fighter ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खड़ी कर दी है। जिस तरह से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे लोगो ने उसी तरह से इस फिल्म के प्रति अपना प्यार भी दिखाया है। हर बार की तरह इस बार भी ऋतिक रोशन ने लोगो का दिल जीता है। इस फिल्म को देखने वाले शुरुआती दर्शकों ने इस फ़िल्म को चारों तरफ से तारीफें की है। आज के इस आर्टिकल में जानेंगे की इस फिल्म ने कितना Collection किया है।

Fighter में किस ने किया है काम

बात करें इस फिल्म की तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने IAF officer की भुमिका में नज़र आएंगे वही इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, कारण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी आपने अभिनय से लोगो का दिल जीता है। इस फिल्म में दीपिका, अनिल, कारण,अक्षय ओबेरॉय ने वायु सेना के अधिकारी के रूप में ऐक्टिंग किया है। सब ने आपने एक्टिंग से सबके दिलों को जीता है।

Alao read – Bigg Boss 17 Grand Finale: मिलिए Top Finalists से और आपको किसको support करना चाहिए !

Fighter Cast ( Fighter Box 0ffice Collection )

बात करें इस फिल्म की तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने IAF officer की भुमिका में नज़र आएंगे वही इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, कारण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी आपने अभिनय से लोगो का दिल जीता है। इस फिल्म में दीपिका, अनिल, कारण,अक्षय ओबेरॉय ने वायु सेना के अधिकारी के रूप में ऐक्टिंग किया है।

ऋतिक रोशनस्क्वाड्रन लीडर शमशेर “पैटी पठानिया”
दीपिका पादुकोणस्क्वाड्रन लीडर मीनल “मिन्नी राठौड़”
अनिल कपूरग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह उर्फ “रॉकी”
कारण सिंह ग्रोवरस्क्वाड्रन लीडर सरताज “ताज गिल”
अक्षय ओबेरॉयस्क्वाड्रन लीडर बशीर “बैश खान”
संजीदा शेखसांची गिल फिल्म में ताज गिल की पत्नी
तलत अज़ीज़पैटी पठनीय के पिता
बनवीन सिंहस्क्वाड्रन लीडर सुखदीप “सुखी सिंह”
महेश शेट्टीस्क्वाड्रन लीडर राजन उन्नीथन उर्फ “उन्नी”
ऋषभ साहनीअज़हर अख्तर
शारिब हाशमीवर्तमान
Fighter Cast

Fighter Budget

Fighter फिल्म में आप को बहुत सारे सुपर स्टार देखने को मिलेगा जिनके फिल्मों में काम करने करोड़ों रुपया चार्ज करते है तो आप यह भी जानते होगे की इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे ऋतिक रोशन एक फिल्म के करोड़ों रुपया तक लेते है वहीं इस फिल्म की लीड फीमेल रोल में दीपिका भी आपने फिल्मों के करोड़ों रुपया लेती है इसके अलावा अनिल कपूर और अन्य एक्टरों के चलते यह एक हाई बजट वाली फिल्म है ।

रिपोर्ट के अनुसार इस बनने में फिल्म निर्माताओं को (Fighter Budget) को 250 करोड़ की लागत लगी है।

Fighter Box 0ffice Collection
Fighter Box 0ffice Collection

Fighter Cast Fees

वहीं बात करें इस फिल्म के लीड रोल निभाने वाले कलाकारों ने कितना रूपया चार्ज किया है इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन ने 50 करोड़ रूपया लिया है वहीं दूसरी ओर दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रूपया चार्ज किया है ।

Fighter Box 0ffice Collection Day 2

एक रिपोर्ट के अनुसार Fighter फिल्म ने दूसरे दिन 39 करोड़ रूपया की कमाई की है

Fighter Box 0ffice Collection Day 1

एक रिपोर्ट के अनुसार Fighter फिल्म ने पहले दिन 22.5 करोड़ रूपया की कमाई की है।

Fighter Box 0ffice Collection Table

DaysIndia Net Collection
पहला दिन22.5 करोड़
दूसरा दिन39 करोड़
कुल कमाई 61.5 करोड़

Also read – Fighter movie reviews ; ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन ने जमकर की तारीफ, पिता ने बोला “बढ़िया से बढ़िया!”

Also read – Train Food Trough whatsapp :अब अपने whatsapp के द्वारा मागवा सकते है online खाना indian railway ने किया नया सेवा आरंभ

Leave a Comment