Dunki Movie Review by Public: बॉलीवुड के सुपरहिट हीरो शाहरुख खान की मूवी डंकी आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है जी हां शाहरुख खान ने जवान,पठान जैसी सुपरहिट मूवी देने के बाद यह बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाका मचाने के लिए डंकी लेकर आ गये है और Dunki आज दुनिया भर के सिनेमाघर में गूंज रहे हैं और ऐसे में डंकी देख फैंस हुए निराश आखिरक्य है वजह ,चलिए जानते हैं|
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म डंकी शाहरुख खान की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है और फाइनली यह फिल्म दुनिया भर के थिएटर में लग चुकी है और ऐसे में इस फिल्मों को लेकर सभी लोग तारीफ कर रहे हैं तथा ट्विटर में इसको लेकर (Dunki Movie Review by public) तारीफों की पुल बांध रहे हैं वही दूसरी ओर काफी सारे लोग इस फिल्म को देखने के बाद नाखुश है।
शाहरुख खान इस वर्ष बड़े-बड़े सुपरहिट फिल्में करने के बाद साल के अंत में फाइनली Dunki मूवी लेकर हाजिर है और इस फिल्म को लेकर काफी लोगों के मन में उत्साह है तथा यह फिल्म थिएटर में आने के बाद काफी सारे लोग इसको देखने के बाद ट्विटर पर सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफे कर रहे हैं तो उनमें से एक फैन इसे देखकर हो गये नाराज ,बताते चले इस फिल्म को बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और सभी का यह कहना है dunki बॉक्स ऑफिस में धमाका मचाने के लिए आया है।
Dunki Movie Review
बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित शाहरुख खान की एक साथ बनने वाली पहली फिल्म है।निर्देशक ने यह बताया है कि फिल्म अवैध रूप से विदेश जाने वाले लोगो और उनके हालातो के इर्द-गिर्द घूमती है।
दरसल यह शीर्षक आप्रावासियो द्वारा अपनाई जाने वाली एक टर्म से संबधित है जिसे डंकी फ्लाई के रूप में जाना जाता है।डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है और फिल्म हिरानी ,अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लो द्वारा लिखी गई है,कलाकारों में शाहरुख़ खान,तापसी पन्नू,विक्की कौशल और बोमन इरानी अहम भूमिका में है ।फिल्म का निर्माण हिरानी,गौरी खान और ज्योति देशपांडे ने किया है।
डंकी मूवी को लेकर काफी लोग अच्छे प्रतिक्रिया दे रहे है तो कोई सारे इसे लेकर गलत प्रतिक्रिया दे रहे है , एक शख्स ने इस फिल्म की तारीफ में यह कहा है मैं इस फिल्म को 5 में से पूरे 5 स्टार देना चाहूंगा काफी लंबे वक्त बाद शाहरुख खान की कमल की धमाल की परफॉर्मेंस वाली स्टोरी सिलेक्शन रहा है
और यह जवान तथा पठान दोनों से बेहतर फिल्म होने वाले हैं यह असल सिनेमा है यह फिल्म इंसान को जिंदगी के बारे में सोचने पर भी मजबूर करती है इसके साथ ही फिल्म की कहानी की शख्स ने बहुत ही तारीफ की है जो शाहरुख खान तथा उनकी टीम के लिए काफी है
इंटरवल तक कैसी है यह फिल्म ?
एक यूजर ने फिल्म के पहले भाग की तारीफ करते हुए कहा इंटरवल तक राजकुमार हिरानी की अगली मास्टर क्लास कॉमेडी से भरपूर एक संपूर्ण पुरानी फिल्म लगती है यह फिल्म कभी नहीं देखी गई है ऐसी फिल्म लगती है फिल्म का भावनात्मक मूल इस दशक की किसी भी फिल्म से ज्यादा मजबूत है तथा शाहरुख खान एवं राजकुमार हिरानी की सर्वश्रेष्ठ फिल्म डंकी साबित होने वाली है।
इसे भी जरूर पढ़े >
Salman Khan Upcoming Movies: सलमान खान की आने वाली धमाकेदार फिल्में,यहाँ से देखे लिस्ट
डोंकी मूवी की बात की जाए तो डंकी मूवी के साथ-साथ शाहरुख खान की बेहतरीन तारीफें हो रही है एक शख्स ने काफी लंबी तारीफें लिखी उन्होंने ट्विटर का सहारा लेते हुए फिल्म को पूरे 5 स्टार दिए तथा कहा काफी लंबे समय के बाद आखिरकार शाहरुख खान बॉलीवुड के जाने-माने सुपरस्टार किंग खान फिर से धमाल स्टोरी के साथ धमाल मचाने के लिए डंकी जैसी बेहतरीन सिनेमा लेकर आई है जो जवान तथा पठान से भी सुपर डुपर हिट होने वाली है और यह फिल्म इंसान की जिंदगी के बारे में सोचने पर मजबूर करती है और जिंदगी को यह आइना दिखाने वाली फिल्म साबित होने वाली है इस फिल्म को हर किसी को देखना बहुत ज्यादा जरूरी है।