D2M Technology:अब इंटरनेट के बिना ही देख पाएंगे मनपसंद मूवी और लाइव टीवी, D2M टेक्नोलॉजी की सहायता से

D2M Technology :- अब आप जल्द ही मजा उठाएंगे बिना इंटरनेट के मनपसंद मूवी हो या फिर लाइव टीवी। भारत में d2m टेक्नोलॉजी एक नई क्रांति लेकर आ रही है।

D2M टेक्नोलॉजी क्या है?
D- Direct, 2- to, M- Mobile (Direct to Mobile) दोस्तों अगर हम कोई भी वीडियो मोबाइल पर देखते हैं तो हमें इंटरनेट की आवश्यकता होती ही है। यदि हम टीवी पर कुछ ना कुछ देखते हैं तो DTH या Cable के द्वारा ही देख पाते हैं लेकिन D2M टेक्नोलॉजी के द्वारा बिना इंटरनेट के ही हम लोग लाइव टीवी या फिर मूवीस को देख पाएंगे।

देखें मोबाइल में लाइव टीवी वह भी बिना इंटरनेट के

यदि यदि आप अपने स्मार्टफोन को लेकर घूम रहे हैं और उसमें कोई नेट पैक नहीं है फिर भी आप अपने फोन से Videos देख पाएंगे वह भी बिना Internet के इसको जानने के लिए पोस्ट को पूरी पढ़ें।
IIT Bombay ने यह आविष्कार भारत सरकार के दूरसंचार विभाग (DoT), सूचना और प्रसारण मंत्रालय(MIB) के साथ साथ काम कर रही है । भविष्य में यह भारत में एक डिजिटल क्रांति लेकर आएगी अभी इसका लॉन्च का डेट तो घोषित नहीं किया गया है परंतु D2M टेक्नोलॉजी 2023 के लास्ट तक या फिर 2024 में आ सकता है।

क्या D2M टेक्नोलॉजी की टेलीकॉम कंपनी कर सकती है विरोध:-D2M Technology

D2M Technology:बिल्कुल कर सकती है क्योंकि अभी आप कुछ भी इंटरनेट पर देखते हैं तो आपका डाटा खत्म होता ही है, और इसमें आप कुछ न कुछ डाटा पैक डल आते ही है जिसे टेलीकॉम कंपनी की फायदा होती है यदि अचानक डाटा का इस्तेमाल ही बंद हो जाए तो टेलीकॉम कंपनी को झटका तो लगना स्वाभाविक है क्योंकि हाल ही में टेलीकॉम कंपनी ने सरकार से 5G स्पेक्ट्रम को करोड़ों रुपए देकर खरीदा है। एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान समय में टीवी की पहुंच 210 से 220 मिलियन घरों तक ही सीमित है जबकि भारत में 800 मिलियन स्माटफोन यूजर्स है और यह आंकड़ा 2027 तक बिलियन तक पहुंच सकती है। इसलिए सरकार चाहती है कि टीवी की तुलना में मोबाइल यूजर्स ज्यादा है । इसलिए सीधे मोबाइल पर ही प्रसारित किया जाए और इंटरनेट इसकी बाधा ना बने और सभी सूचनाओं को सभी लोगों तक पहुंचाने में सुविधा हो। इस टेक्नोलॉजी के बारे में आपका क्या ख्याल है कमेंट में जरूर बताइए

इसे भी पढ़े >> Gadar 2 VS OMG 2 : सनी देओल या अक्षय कुमार की फिल्म जाने एडवांस बुकिंग में कौन किससे है आगे

Join our telegram Channel : Click Here

Leave a Comment