Cricket News ; धोनी को पछाड़कर रोहित शर्मा बने नंबर वन कैप्टन जानिए कैसे

Cricket News : जिस तरह से क्रिकेट का भविष्य बदल रहा है इससे मानव क्रिकेट फ्रेंड्स कई सारे आप लगा कर बैठे हुए आज के समय में माना जाता है कि धोनी से बेहतर कप्तान कोई नहीं और इसमें कोई संदेह ही नही है की धोनी से बड़ा भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में इनमें से अच्छा कोई कप्तान नहीं हो सकता लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इस समय रोहित शर्मा धोनी से आगे निकल गए हैं तो बात करें आज के आर्टिकल में धोने से आगे निकलने वाले भारत के धाकड़ और मस्त मौली कैप्टन रोहित शर्मा की जानिए कैसे धोने से बेहतर है रोहित शर्मा ।

Cricket News
Cricket News

Cricket News : वर्तमान रिकॉर्ड के अनुसार

बता दे कि महेंद्र सिंह धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में आपनी कप्तानी के दौरान कुल खेले गए अंतरराष्ट्रीय T20 माचो में से केवल 41 इंटरनेशनल माचो में ही भारत को जीत दिलाई थी । वही बात करें इंडियन टीम के वर्तमान सुपरस्टार बल्लेबाज और कप्तान जिन्होंने आपने बल्लेबाजी से सबका धागा खोल दिया है रोहित शर्मा ने अपने अभी तक खेले गए अंतरराष्ट्रीय T20 माचो में से 42 इंटरनेशनल माचो में भारत को जीत दिलाई है। इस जीत के साथी अब रोहित शर्मा नंबर वन कप्तान बन गए हैं जिन्होंने धोनी से ज्यादा बेच अंतरराष्ट्रीय T20 में जीते हैं।

Cricket News Rohit Sharma pic
Cricket News Rohit Sharma pic

बुधवार रात को हुए डबल तड़के के शाम में भारत और अफगानिस्तान का एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला साथ ही साथ एक संदर सुपर ओवर भी देखने को मिला सुपर ओवर में संदर जीत के बाद रोहित शर्मा बने नंबर 1 कप्तान जिन्होंने धोनी तक को पीछे छोड़ दिया। रिपोर्ट के अनुसार इस सीरीज के 3-0 से जीत के बाद रोहित शर्मा एक सफल भारती कप्तान के रूप में उभरे हैं। बात करें उनकी सफलता को उन्होंने आपने कैप्टेंसी के दौरान खेले गए अपने अंतरराष्ट्रीय T20 माचो में से 42 मैंचों मैं जीत दर्ज की है। जबकि धोनी के कैप्टेंसी में भारत ने 41 T20 मैचों ही जीती थी।

Cricket News : इस जीत के साथ रोहित ने विश्व रिकॉर्ड की बराबरी

देशPlayer nameजीते हुए मैचों की संख्या T20
अफगानिस्तानअसगर अफगान (पूर्व कप्तान)42
इंग्लैंडइयोन मोर्गन (पूर्व कप्तान)42
पाकिस्तानबाबर आजम (पूर्व कप्तान)42
भारतरोहित शर्मा (वर्तमान कप्तान)42

शर्मा नैना केवल धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ बल्कि विश्व रिकॉर्ड की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज कर लिया अभी तक खेल के अंतरराष्ट्रीय माचो में अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 42 मैच जीती थी वहीं उनकी बराबरी करते हुए भारत के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कर लिया है। बहुत जल्द रोहित शर्मा इन सबको पीछे छोड़ते हुए आगे निकल जाएंगे।

Cricket news ( newsakd)

Also Read – Realme Narzo N53: ये मौका हाथ से मत जाने दो, 27% की छूट जल्दी से बुक करा लीजिए आज ही !

Cricket News : रोहित का रिटायर्ड आउट बना चर्चा का केंद्र

अफगानिस्तान के साथ खेले गए तीसरे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया वही रोहित शर्मा ने उसे स्कोर में अपने सत्य किया स्कोर के मदद से भारत को लड़ने में के लिए एक मजबूत स्कोर प्रदान किया लेकिन अफगानिस्तान ने भी अपने प्रदर्शन में जवाब देते हुए इस मैच के स्कोर को बाबर कर दिया जिसके बाद दोनो टीमों के बीच सुपर ओवर और धमासन देखने को मिला आपको बता दें कि सुपर ओवर मैच में इंडिया ही बिजी रही लेकिन इस मैच का सबसे चर्च का केंद्र बना हुआ है रोहित शर्मा का रिटायर्ड हर्ट या रिटायर्ड आउट।

Cricket News

इस श्रृंखला के पहले सुपर ओवर के आखिरी गेंद से पहले रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए जिस देख सभी लोग हैरान हो हुए ही लेकिन उनके इस फैसले से सभी लोग उने तारीफ करते नही रुके । इनके इन फैसले से सभी लोग खुश है सबका मानना है की यह रोहित शर्मा का जबरदस्त सुझबुझ और टीम भावना दिखा रहा है इससे ये बता चला की रोहित खुद के लिए नही बल्कि आपने टीम के लिए खेलते है जिसका मकसद केवल भारत के लिए मैच जीतना है।

Cricket News

Also read – Vadodara Boat Incident: 13 बच्चों और 2 शिक्षकों की मौत, नहीं पहनी गई लाइफ जैकेट !

Alao read – OTT Release this week : इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचेगा घमासान , 5 वेब-फिल्म सीरीज का होने वाला है धमाल

Leave a Comment