Child Care Leave scheme : झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को मिलेगा दो साल का मातृ अवकाश, नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए चालू किए कई सारे योजनाएं

Child Care Leave scheme : झारखंड सरकार राज्य के महिलाओं को बढ़वा देने के लिए कई सारी योजनाएं लाते रहते है और नए – नए योजनवाओं को लाने के लिए हमेशा से उत्साहित रहते है क्योंकि सरकार हमेशा से ही नारी शक्ति को बढ़ावा देने में लगी है और इस बार सरकार ने राज्य के महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई सारे योजनाएं शुरू कर रहें है लेकिन इन सब में सरकार की सबसे बेहतरीन योजना है मातृ अवकाश। अब महिलाओं को मिला 2 साल का अवकाश पूरी जानकारी नीचे दिया गया है आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Child Care Leave scheme
Child Care Leave scheme

Child Care Leave scheme ; क्या है योजना

ऐसे तो सरकार द्वारा महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए कई सारे योजनाएं बनाई जाती और सरकार द्वारा उसे जानता के लिए जल्द से जल्द चलाई भी जाति जिससे महिलाओं को समाज में आगे बढ़ने का मोका मिले। महिलाओं के प्रति सरकार की सजगता हमेशा से ही रहती है लेकिन इस वक्त सरकार द्वारा चलाए के एक योजना ने सब का ध्यान आपने और खीच लिया है । इस योजना के तहत सरकार आपने शिशु की देखभाल के लिए सरकार महिलाओं को अवकाश देने की घोषणा की है।

कितने दिनों का अवकाश का निर्णय

झारखंड राज्य में ऐसी महिलाएं जो राज्य सरकार के किसी भी विभाग में कार्यरत कोई भी कर्मचारी है उनको आपने शिशु की देखभाल करने के लिए राज्य की ओर से 730 दिनों का अवकाश ले सकती है । राज्य की ओर से सभी माताओं को 2 साल का अवकाश देने की घोषणा की है ताकि सभी माताएं अपने सभी शिशु के साथ क्वालिटी समय बिता पाए और उनका लालन पालन सही ढंग से हो सके।

इस योजना का लाभ किन महिलाओं को मिलेगा ?

इस योजना का घोषणा करते हुए कहा की यह योजना केवल राज्य के महिलाओं लिए ही नही बल्कि महिलाओं के साथ – साथ तलाकशुदा और एकल पुरुषों को भी आपने नाबालिक बच्चों का देखरेख और उनका लालन पालन करने के लिए 730 दिनों का अवकाश मिलेगा।

“वर्तमान समय में बने हमारे नए मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन ने आपने ट्विटर एक्स हेंडल में ट्विट करते हुए कहा की जब एक महिला पढ़ती है तो ना सिर्फ अगली पीढ़ी, बल्कि दो – दो परिवारों को इसका लाभ मिलता है । इसलिए हमारी सरकार बेटियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से शिक्षा से जोड़ रही है।

आपने ट्विट पर आगे लिखते हुए कहते है की नारी शक्ति का शक्तीकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसलिए हमारी सरकार ने राज्य के –

  • 50 वर्ष के आयु के सभी महिलाओं के लिए सरकार ने सभी महिलाओं के लिए पेंशन।
  • सभी एकल या परित्यक्ता या विधवा महिलाओं को पेंशन ।
  • विधवा पुनर्विवाह योजना।
  • फूलो झानो आशीर्वाद योजना जैसी कई योजनाएं लागू की हैं।

इसके अतिरिक्त सरकार ने सखी मंडल की दीदियों को भी पिछले चार वर्षों में 8,247 करोड़ रुपए की मदद एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध करवाया गया है। जिससे महिलाएं और भी बेहतर बन सके ।

महिलाओं को सशक्तिकरण बनाने के लिए चलायी जा रही है कई योजनायें

  1. सर्वजन पेंशन योजना के तहत 50 वर्ष के आयु के महिलाओं को राज्य की ओर से पैशन दिया जाता है।
  2. सावित्रीबाई फुले समृद्धि योजना के तहत आठ लाख से अधिक बेटियों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता ।
  3. राज्य में विधवा पुनर्विवाह योजन के तहत प्रोत्साहन देने हेतु विधवा महिलाओं को 2 लाख की प्रोत्साहन राशि की घोषणा।
  4. राज्य के 30,000 से अधिक माताओं- बहनों की फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान के तहत जोड़ा गया।
  5. पलास ब्रांड बना लाखों महिलाओं के आजीविका संवर्धन में सहायक
  6. सखी मंडल की दीदियों को भी पिछले चार वर्षों में 8,247 करोड़ रुपए की मदद एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज उपलब्ध करवाया गया है।

उम्मीद कर सकते है की आज का यह आर्टिकल Child Care Leave scheme आपको पसंद आया होगा और इसी तरह ने सरकार के नए नए योजनाएं बनाई जाती और उनकी जानकारी सबसे पहले हमारे पास उपलब्ध हो जाती है इसी तरह के अपडेट पाने के लिए हमारे साथ बने रहे !

Also read – Pm Surya Ghar muft Bijli yojna : जानिए आप इसका फ़ायदा कैसे उठा सकते हैं, देर ना करें !

Also read – PM Kisan Samman Nidhi 17 Kist Payment: इन किसानों को नहीं मिल पाएगी 17वीं किस्त, जानिए असली वजह !

2 thoughts on “Child Care Leave scheme : झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, महिलाओं को मिलेगा दो साल का मातृ अवकाश, नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए चालू किए कई सारे योजनाएं”

Leave a Comment