Aus vs SA: ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट से मैच जीत कर Final में पहुंचा

Aus vs SA:आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल -2 बीते दिन के मुकाबले में आस्ट्रेलिया तथा साउथ अफ्रीका के बीच हुआ जिसमें आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से साउथ अफ्रीका को हरा दिया और फाइनल टिकट के लिए अपना नाम शामिल कर लिया, अब होगी 19 नवंबर यदि को वर्ल्ड कप फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच और यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

SA Vs Australia Yesterday Match: यदि कल की मैच की बात की जाए तो कल टॉस जीतकर पहले बजे बल्लेबाजी करने का फैसला लिया साउथ अफ्रीका और जिसने साउथ अफ्रीका फर्स्ट बैटिंग करते हुए एक अच्छा रन नहीं बन पाया और साउथ अफ्रीका ने उन 50.4 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर कुल 212 रन ही बना पाए टीम की शुरुआत काफी खराब रही जिसके सलामी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पकड़ सके|

साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज की अगर बात की जाए तो क्विंटन डी कोक कल 14 गेंद का सामना कर मात्र 3 रन ही बना पाए जबकि टेमा बाबूमा तो अपना खाता भी नहीं खोल सके वहीं दूसरी और वेन डेर डुसेन 6 रन, म्क्रम्- 10 रन तथा क्लासेन- 47 रन ,डेविड मिलर -101 रन मार्को जॉनसन -जीरो ,जेराल्ड कोलजी 19 तथा महाराज-4 ,रावड़ा 10, तथा शमीस ने 1 रन बनाया यानी कि अगर कुल मिलाकर बात किया जाए तो साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कल नहीं चल पाए।

19 नवंबर को होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल-Ind vs Aus 2023 world cup

जी हां दोस्तों दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम वनडे वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे और इससे पहले साल 2003 में दोनों टीम में आमने-सामने हुई थी जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरी और ऑस्ट्रेलिया इकलौती सबसे ज्यादा वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम है जिसने कुल पांच ट्रॉफी अपने नाम अभी तक कर लिया है।

Aus vs india final match
Ind Vs Aus 2023 world cup

जैसा कि आस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर धमाकेदार जीत के बाद फाइनल में अपना नाम एंट्री कर ली है और आईसीसी वर्ल्ड कप का किताब मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है जहां आस्ट्रेलिया तथा भारत (Ind vs Aus) आमने-सामने होंगे।

बताते चले दोनों ही टीम बड़े आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरने वाले हैं जिस मुकाबला प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नज़रें टिकी होगी, यदि भारत या मुकाबला जीत गया तो आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप तीसरी बार अपने नाम कर लेगा जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास 6वी बार विश्व विजेता बनने का मौका होगा इस बार वर्ल्ड कप में आंकड़ों पर बात करें तो भारत का पलड़ा भारी है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है और अपना रिकॉर्ड छोड़ दिया है।

दोस्तों 19 नवंबर को होने वाली फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs aus) के बीच होने वाली मैच को लेकर आप कितनी ज्यादा उत्सुक है इसे कमेंट बॉक्स में जरूर बताइए और आपको क्या लगता है कौन सी टीम इस वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगा इसे भी अपने कमेंट बॉक्स में बताइए जरूर देखते हैं आप सभी का क्साथ ही दोस्तों ऐसे ही और पोस्ट जानकारी पाने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट पर लगातार विजिट करते रहे -धन्यवाद

ALSO READ THIS >

Leave a Comment