ZOBOX Success Story: जैसा कि हम सभी जानते हैं सफलता किसी चीज की मोहताज नहीं है यह सिर्फ मेहनत मांगता है और जो भी बंदे के अंदर यह हुनर रहता है ,मेहनत करने का जब्बा हो, वह एक दिन सफल जरूर होते हैं और दोस्तों हमारा देश भारत में स्टार्टअप का हब कुछ ऐसा बना हुआ है कि रोजाना यहां पर नए-नए स्टार्टअप भारत में शुरू हो रहे हैं
और बदलते भारत में कोई सारे ऐसे क्रिएटर है जो अपने आप में एक स्टार्टअप को शुरुआत देकर जो एक बड़े मुकाम हासिल कर लेते हैं और देश का नाम पूरी दुनिया में कराते हैं, कोई स्टार्टअप तो आज के समय में यूनिकॉर्न भी बन चुके हैं यहां Unicorn का मतलब है जब किसी स्टार्टअप की वैल्यू एक बिलियन डॉलर (1B $) से भी ज्यादा हो जाती है
Zobox Success Story Overview
Start Up Name | ZOBOX |
Founder Name | Neeraj Chopra |
Article Name | ZOBOX Success Story in Hindi |
Turn Over | Approx. 50 Crore |
तो वह स्टार्टअप यूनिकॉर्न बन जाता है तो आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग जानने वाले एक ऐसे शख्स की कहानी जिसका नाम है -Neeraj Chopra, दोस्तों इन्होंने कैसे मोबाइल के बिजनेस से बना डाली 50 करोड़ की कंपनी तो चलिए शुरू करते हैं.
वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि भारत में वर्तमान समय में 100 से ज्यादा यूनिकॉर्न स्टार्टअप शुरू हो गया है और आज के समय में हर कई के अंदर में यह हुनर होते हैं जिनके बदौलत उन्होंने बड़े-बड़े कंपनी खड़े कर देते हैं और बिलियन डॉलर तक पहुंच जाते हैं और इस चीज से हम लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत में किस रफ्तार से आज के समय में स्टार्टअप्स की ग्रोथ हो रही है
इसीलिए आज हम आपके लिए स्टार्टअप की दुनिया से निकालकर एक ऐसी ही सफलता वाली कहानी लेकर आए हैं जिसमें इस बिजनेस के फाउंडर ने पुराने मोबाइल की मदद से करोड़ों की कंपनी बना डाली और अपने साथ-साथ हमारे देश का नाम पूरे दुनिया में कर रहे हैं.
ZOBOX Success Story In Hindi
आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम लोग बात कर रहे हैं जिस शख्स के बारे में उस शख्स का नाम है नीरज चोपड़ा जिन्होंने Zobox नाम के स्टार्टअप को शुरुआत दिया और आज के समय में स्टार्टअप करोड़ का बन गया जिसके कारण आज इन्होंने पूरे देश में अपना नाम रोशन कर दी है और आप ZOBOX Success Story के बारे में यहां पूरे जानने वाले हैं Neeraj Chopra ने किस प्रकार अपने इस बिजनेस को करोड़ों का बना डाला है।
ऐसे शुरुआत हुआ ZOBOX Success Story की कहानी
नीरज चोपड़ा का जन्म भारत के दिल्ली शहर में हुआ था दरअसल उनके दादाजी विभाजन के दौरान पाकिस्तान से भारत आए हुए थे और पाकिस्तान में ही अपना सब कुछ छोड़कर उन्होंने यहां से अपने परिवार का सब कुछ नया शुरूआत किया था नीरज के पिता हांगकांग में एक्सपोर्ट इंपोर्ट का बिजनेस किया करते थे और इसी कारण नीरज जब 18 साल के हुए तो साल 2000 में वह अपने पिता के पास हांगकांग चले गए
हांगकांग जैसे ही पहुंचा नीरज ने अपनी पूरी पढ़ाई हांगकांग में ही पूरी की और वहां 12 सालों तक अपने पिता का एक्सपोर्ट का बिजनेस भी संभाला इसके बाद ठीक चल रहा था सब कुछ पर अचानक ही साल 2012 में नीरज को भारत देश लौटना पड़ा क्योंकि उनके चाचा जी का निधन हो गया था जो कि भारत में ही रह रहे थे
जैसे ही नीरज चोपड़ा भारत पहुंचा देखा कि भारत में एक चीजों की बहुत डिमांड बढ़ गई है और वह है पावर बैंक की डिमांड जी हां दोस्तों इसका अभी तक ज्यादा प्रोडक्शन भी शुरुआत नहीं हुआ था हमारे देश भारत में इसी कारण नीरज चोपड़ा ने हांगकांग से पावर बैंक को इंडिया में इंपोर्ट करना शुरू कर दिया फिर उन्होंने यहां पर 5 सालों तक पावर बैंक तथा इलेक्ट्रॉनिक का कारोबार किया और इसके साथ ही एक्सपीरियंस लेने के बाद साल 2020 में इन्होंने खुद की कंपनी बनाने का निर्णय किया और उन्होंने जो बॉक्स स्टार्टअप के नाम से कंपनी खड़ी की
नीरज चोपड़ा ने यह बिजनेस कोरोना काल के समय शुरूआत किया था
दरअसल दोस्तों जब नीरज चोपड़ा यह कंपनी की शुरुआत कर रहे थे उसी समय हमारे भारत देश में एक महामारी ने दस्तक दिया था कोरोनावायरस के कारण हमारे देश में लॉकडाउन भी लग गया था और इसी कारण इन्होंने अपने इस बिजनेस प्लान को थोड़े समय बाद दिसंबर 2020 में शुरूआत किया फिर किया नीरज ने ZOBOX Success Story कंपनी में पुराने मोबाइल को रिफर्निश करके बेचना शुरू किया और इसके बाद नीरज पुराने मोबाइल को खरीद लेते थे फिर इन्होंने सही करके दोबारा से भेजते थे आपको बता दे यह बिजनेस शुरू करते ही उनका यह बिजनेस तेजी से आगे बढ़ने लगा।
जानकारी के अनुसार शुरुआत के समय नीरज के लिए अच्छा नहीं था थोड़ा मुश्किल था क्योंकि उसे उस समय उन्हें कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लग रहा था, उन्हें कुछ अच्छा रिस्पांस भी नहीं मिल पा रहा था शुरू में वह केवल मुश्किल से 100 मोबाइल ही बेच पाते थे पर आज की कहानी बिल्कुल ही अद्भुत,अविश्वसनीय है।
यदि आज के समय में हम इस कंपनी के टर्नओवर की बात करें तो इस समय जो ZOBOX कंपनी का टर्नओवर लगभग 50 करोड रुपए तक पहुंच गया है जिसके कारण यह कंपनी करोड़ो की बन गई है।
इसके साथ ही बता दे नीरज ने कभी भी हार नहीं मानी और हमेशा ही अपनी पॉजिटिव सोच रखी तथा सकरात्मक सो रखे की शुरुआत में लोगों द्वारा इन्हें हमेशा नकारा जाता था हर बार बोला जाता था कि तुम इस चीज में सक्सेस नहीं कर पाओगे पुराने मोबाइल फोन की मदद से कोई भी बड़े आदमी नहीं बन सकते हैं आज इतनी बड़ी कंपनी का मालिक है और इससे हमें यह सीखने को भी मिलता है कि इंसान की सोच से बड़ी कुछ भी नहीं होती है
हमेशा अपने आप में पॉजिटिव सोच रखना चाहिए कुछ अद्भुत अविश्वसनीय अगर करना है तो आगे बस सब कुछ छोड़-छाड़ के इस चीज पर फोकस करना जिस चीज में इंटरेस्ट है और जो अच्छा तुम्हें लगे वह चीज में कामयाबी जल्दी मिलती है अगर ऐसा है तो वह इंसान कुछ भी कर सकता है
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप सभी को हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी (ZOBOX Success Story) बहुत ही पसंद आई होगी और आशा करते हैं कि इससे आप सभी को सफलता की कहानी जानकर अपने आप में मोटिवेशन की शक्ति मिली होगी और ऐसे ही सफलता की स्टोरी पढ़ने के लिए आप हमारे बिजनेस पेज को जरूर फॉलो करेंगे-धन्यवाद
इसे भी अवश्य पढे >>
Sandeep Gajakas Success Story: जाने किस प्रकार संदीप गजाकस ने जूता पॉलिश कर बनाई करोड़ो की कंपनी