Taapsee Pannu Wedding : तापसी पन्नू एक अभिनेत्री और एक मशहूर मॉडल जिनके ग्लैमर लुक और उनके आकर्षक ऐक्टिंग के लोग दीवाने है । इनके फिल्मों को देखने के लिए लोगो का भीड़ सिनेमाघरों में देखने को मिलता है इनके फिल्मों में तापसी के किरदार को लोगो को बेहद पसंद आता है । बात करें तापसी पन्नू के जन्म 1 अगस्त 1987 दिल्ली में हुई वर्तमान समय में तापसी 36 साल की हो गई है और अब उनके शादी की खबरें इन दिनों खूब हवा पकड़ी हुई है।
Taapsee Pannu Wedding : अभी शादियों का सीजन चल रहा है और इसी बीच यह भी यह खबर सामने आ रही की तापसी पन्नू बहुत जल्द आपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने जा रही है । तापसी पन्नू हाल ही में बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टर शारूख खान के साथ फिल्म डंकी में मुख्य किरदार में नजर आई है । इस शादियों के सीजन में पूरी दुनिया इसके रंग में रंगने वाली है लेकिन इस बार कुछ और नया होने वाला है इसका कारण है इस साल बि टाउन भी इसमें शामिल होने वाली है यानी हमारे बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध एक्टर और ऐक्ट्रेस दूल्हा और दुल्हन बनने जा रहे जिससे इस साल इस सीजन को लेकर चर्चा काफी तेज हो गया है।
तापसी पन्नू आपने बॉयफ्रेंड के साथ एक लंबा समय बिताने के बाद अब दोनो ने ( Taapsee Pannu Wedding ) यह तय कर ही लिया है की अब वे दोनो विवाहिक रूप से एक दूसरे के हो जायेगे ! अब आपके मन में सवाल होगा की आखिर तापसी किस को दुल्हन बनने जा रही है और कौन है तापसी का बॉयफ्रेंड । पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में पूरा अंत तक पढ़े।
Also read – Peele dant saaf karne ka tarika : नींबू के साथ ये चीजें मिलकर लगाने से
Taapsee Pannu Wedding : कौन है तापसी का दूल्हा
मेरे प्यारे दोस्तो चलिए आपके जिज्ञाशा को संत करने के लिए आपको बता दूं की तापसी पन्नू पीछे 10 साल से एक दूसरे को डेट कर रही है और इतने समय बिताने के बाद अब एक्ट्रेस तापसी ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच मैथियास बो के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही है। मिडिया रिपोर्ट की माने तो तापसी इसी साल मार्च महीने में दोनो उदयपुर में एक सिख इसाई रीति रिवाज में आपने नए जीवन की शुरुआत कर सकते है ।
खबरों की माने तो यह शादी बिना किसी अन्य बॉलिवुड एक्टर्स के बेहद इंटिमेट वेडिंग होगी । हालांकि दोनों ने आपने शादी को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है । परंतु खबरे पक्की होने का कयास लगाया जा सकता है। तापसी के फैंस इस खबर को सुने के बाद काफी ज्यादा उत्साहित है और इनके शादी के लिए बेहद इंतजार भी कर रहे है।