RU UG PG Result 2023:रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक सत्र 2020-23 स्नातक उत्तर सत्र 2021-23 के कई विषयों का रिजल्ट मंगलवार के दिन जारी कर दिया गया है तथा डोरंडा कॉलेज एसके बागे कॉलेज ,बसिया कॉलेज ,बिरसा कॉलेज खूंटी, बींजे कॉलेज सिसई बीएस कॉलेज लोहरदगा
इसे भी जाने >> RBI की नई नियम जो डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन लेन-देन को तेज और सुरक्षित बनाएंगी I
RU UG PG Result 2023
डुमरी कॉलेज के राजनीतिक विज्ञान समाजशास्त्र अर्थशास्त्र हिंदी ऑनर्स आदि विषयों का भी रिजल्ट इसके साथ ही जारी किया गया है साथ ही स्नाकोत्तर में म्यूजिक पब्लिक ,एडमिनिस्ट्रेशन राजनीतिक विज्ञान तथा भूवर्ग शास्त्र का रिजल्ट भी जारी किया है और रिजल्ट आप रांची यूनिवर्सिटी विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट -www.ranchiuniversity.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं जहां पर इसका रिजल्ट उपलब्ध है।
इसे भी अवश्य पढ़े >>