Panchayat season 3 on OTT : जानिए क्या है वेब सीरीज की कहानी ?

Panchayat season 3 on OTT : आज दुनिया भर के लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म से वेब सीरीज देखते हैं लेकिन कुछ ही ऐसे वेब सीरीज होते हैं जिसके साथ आप अपना संबंध या मैं यूं कहूं कि आपके साथ तालमेल बैठ सकता है अमेजॉन प्राइम वीडियो की पंचायत वेब सीरीज का सीजन 3 ठीक उसी प्रकार का एक ऐसी वेब सीरीज है जो आपको आपने साथ जोड़ने का काम करेगी। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में इससे संबंधित कुछ जानकारी हासिल करते है।

Panchayat season 3
Panchayat season 3 on OTT

TVF (the viral fever) द्वारा निर्मित यह वेब सीरीज ग्रामीण जीवन, नौकरशाही जीवन के बीच ग्रामीण और शहरी जीवन के उन बारीकियों को बड़ी खूबी के साथ दिखाया गया है जिसे हम रोज ही रूबरूह होते है। इस वेब सिरीज के तीनों सीजन की बात करें को इसमें आप को भारतीय ग्रामीण जीवन की प्रमाणिकता और ग्रामीण जीवन की स्वाद का पता चलता है।

Panchayat season 3

इस सीरीज को बनाने वाले फिल्म निर्माताओं ने ग्रामीण जीवन के सम्पूर्ण सार, ग्रामीण लोगो की सादगी के साथ साथ वहां रहने वाले लोगो के जीवन में आने वाले कठिनाई को दिखते हुए ग्रामीण जीवन के हालातो को दिखा है।

साथ ही इस फिल्म में आप को ग्रामीण जीवन के सामाजिक, आर्थिक, राजनीति मुद्दों को संबिधित किया गया है और यह भी दिखाया गया है की संसाधनों की तक की सीमित पहुंच, बुनियादी ढांचागत कमी और ग्रामीण और शहरी जीवन में विषमता को भी दिखाया गया है।

पिछले 2 सीजन के सफलता के बाद अब दर्शक इसे तीसरे सीजन का इंतजार बहुत ही बेसब्री से कर रहे है। क्योंकि अभी तक इसने आपने पिछले 2 सीजन में सभी को प्रभावित किया है साथ ही इस की रोचक कहानियां से अभी को हसने और सोचने पर मजबूर किया है इस कहानी में दर्शाया गए घटनाओं से लोग खुद को जोड़ पाते है जिससे लोग इसे लेकर खूब उत्साहित है।

Panchayat season 3 on OTT: कहां और कब रिलीज होगी

पंचायत सीजन 3 अमेजॉन प्राइम वीडियो के प्लेटफार्म पर रिलीज होगी हालांकि इसकी रिलीज की तिथि की पुष्टि कर दी गई है। इसे बहुत जल्द ही रिलीज किया जाएगा। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार इसे 15 जनवरी को ही रिलीज होना था।

Panchayat season 3 on OTT : क्या है कहानी

बात करें इस कहानी को तो यह कहानी अभिषेक त्रिपाठी के ईद गिर्द ही घूमती रहती है। इस किरदार की इसे जितेन्द्र कुमार जिसे जीतू भाई के नाम से भी जाना जाता है उन्होंने आपनी उमदा एक्टिंग से इस किरदार पर चार चांद लगा दिया है।

इस फिल्म में अभिषेक त्रिपाठी एक स्नातक इंजीनियर होते है जिसे आपने इंजीनियर डिग्री से काम तो नही मिला लेकिन रोजगार के अवसर के कमी के कारण फुलेरा पंचायत के सचिव पद पर नौकरी जरूर मिल जाती है तो क्या वहीं से इस कहानी की शुरूआत होती है ।

इस फिल्म में अभिषेक ग्रामीण जीवन को अपनाने, नोकरी मिलने के पश्चात उसके समझ आने वाली तकलीफों को प्रतिबंधित करने के साथ साथ आपने पंचायत के राजनीतिक मुद्दा के पेचीदी से निपटने की कोशिश करते नजर आएंगे ।

इसे भी पढ़े- BPSC Agriculture Online Form 2024: ऐसा मौका नहीं मिलेगा, जल्दी भरो फॉर्म !

इस कहानी में निर्देशक ने बहुत ही कुशलतापूर्वक हास्य नाटक ग्रामीण सामाजिक घटनाओं का एक मनमोहक मिश्रण है। जो दर्शकों को बहुत पसंद आती है। इस कहानी को सफल बनाने में केवल इसकी कहानी ही नही बल्कि इस कहानी में दर्शाए गए पत्रों पर भी यह कहानी बहुत पसंद की जाती है । इस कहानी के पत्रों को बहुत ही अच्छे और सुंदर ढंग से गढ़े गए है ।

Also read – Panchayat Season 3 On OTT : कहां और कब होगा रिलीज

Also read – OTT Release this week : इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मचेगा घमासान , 5 वेब-फिल्म सीरीज का होने वाला है धमाल

also read – Hot deshi anty sexy video : ये नही देखा तो क्या देखा

Leave a Comment