संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार ने निरंजनी अखाड़े का पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज के उपस्थिति में मां गंगा को पूजा-अर्चना की। परिवार का सदस्य श्रद्धालुओं को भोजन परोसते के भी दिखे।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का चेयरमैन और उधोगपति मुकेश अंबानी ने मंगलवार को महाकुंभ में स्नान किया है। उनके साथ उनकी चार पीढ़ियां भी कुंभ नगरी पहुंची, जिसमें उनकी मां कोकिला बेन, बेटा-बहू आकाश व श्लोका और अनंत व राधिका को साथ मुकेश अंबानी का पोते-पोते पृथ्वी व वेदा भी प्रयागराज पहुंचे। संगम में डुबकी के बाद अंबानी परिवार के निरंजनी अखाड़े का पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज के उपस्थिति में मां गंगा को पूजा-अर्चना की।
इसे भी जाने:- Viral girl monalisa किससे शादी करना चाहती है?
त्रिवेणी में स्नान के बाद अंबानी परिवार महाकुंभ में बने परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचा। परिवार में आश्रम में सफाईकर्मियों, बोट चालाने वाले व तीर्थयात्रियों को मिठाई बांटी। परिवार का सदस्य श्रद्धालुओं को भोजन परोसते भी दिखे। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, परमार्थ निकेतन आश्रम, शारदा पीठ मठ ट्रस्ट द्वारका, श्री शंकराचार्य उत्सव सेवालय फाउंडेशन, निरंजनी अखाड़ा और प्रभु प्रमी संघ चैरिटेबल ट्रस्ट सहित प्रसिद्ध आध्यात्मिक संगठनो का साथ मिलकर कुंभ में अन्र सेवा कर रहे हैं। अंबानी परिवार में बोट-चालको के उनकी व तीर्थ यात्रियों को सुरक्षा के लिए लाइफ जैकेट भी दिए।