Lakshadweep Kaise Jaye : भारत की जो प्राकृतिक संपदा है, और जिस प्रकार से भारत की बनावट चाहे आप पहाड़ की बात करो या भारत की वीडियो का बात करो अथवा समुद्र के किनारे बसे शहरों का बात कर लो सभी के सभी अद्भुत है ऐसे में कई ऐसे जगह है जहां पर आप घूम सकते हो और कुछ पल बिता सकते हो, आज के इस पोस्ट पर हम लोग भारत के एक ऐसे ही लोकप्रिय स्थान की बात करेंगे जहां पर विदेश से भी लोग घूमने के लिए आते हैं और आज की इस पोस्ट पर हम लोग यह भी देखेंगे कि आखिर उसे स्थान पर कैसे जा सकते हैं ? जाने के क्या साधन होंगे ? और हमें क्या-क्या करना होगा ?
प्रिय मित्रों आज के इस पोस्ट में हमलोग एक ऐसे ही एक पर्यटक स्थान के बारे में जान जिसकी तुलना विदेश से की जाती है । आज हम लोग बात कर रहे हैं भारत के एक द्वितीय समूह क्षेत्र का जी द्विप समूह में कुल 36 द्विप है । जी हां दोस्तों हम लोग बात कर रहे है भारत के कोच्चि के तटीय क्षेत्र से लगभग 220 से 440 किलोमीटर दूर अरब सागर स्तिथि लक्ष्यद्वीप समूह यह भारत के 9 केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है ।
यह एक प्राकृतिक पर्यटक स्थल है जिस स्थल के चारों ओर समुद्र के बीच और अन्य कई समुद्री प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है यह पर्यटक स्थल जहां विदेशी जोड़ों का भीड़ देखने हो मिलता है । तो आज के इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि आप Lakshadweep kese jaye ? आप किस मध्यम से Lakshadweep पहुंच सकते हो अथवा इसके लिए क्या करना होगा और कितना खर्च करना होगा।
Lakshadweep Kaise Jaye : जाने के तरीके
ऐसे तो किसी क्षेत्र में जाने के लिए आप उपयोग की जाने वाली तीनों माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं जैसे सड़क मार्ग हवाई मार्ग और जल मार्ग लेकिन अगर बात करें लक्ष्यद्वीप की तो आपको लक्षद्वीप पहुंचने के लिए केवल और केवल दो मार्गों का ही आप उपयोग कर सकते हैं और यह दो मार्ग हैं – एक जल मार्ग और दूसरा – हवाई मार्ग दोनो मार्गों से आप Lakshadweep पहुंच सकते है।
इन दोनो तरीकों से आप आसानी से लक्षद्वीप पहुंच सकते हैं लेकिन यदि आप लक्षद्वीप घूमने जा रहे हैं तो सबसे अच्छा मार्ग हवाई मार्ग ही होगा तो आप हवाई मार्ग के द्वारा ही लक्षद्वीप जाए।
लक्षद्वीप जाने के लिए लेना होगा परमिट
यदि आप लक्षद्वीप घूमने का प्लान बना रहे हो तो मैं आपको बता दूं कि लक्षद्वीप जाने के लिए आपको एक परमिट लेना होता है । लक्षद्वीप भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) है इसलिए यहां आने के लिए आपको परमिट लेना अति आवश्यक हो जाता है।
also read – royal-enfield-hunter-350-on-raod-price
Lakshadweep के लिए परमिट कैसे लें
यदि आपने थाने लिया है कि आपको लक्षद्वीप घूमना है तो अब आपके मन में सवाल होगा कि यह परमिट कैसे लें तो मैं आपको बता दूं की परमिट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से ले सकते हैं अगर आपको परमिट ऑनलाइन माध्यम से लेनी है तो इसके लिए आपको Lakshadweep permit के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ( https://epermit.utl.gov.in/ )
और यदि आप अपना परमिट ऑफलाइन लेना चाहते हैं तो आप कोच्चि बंदरगाह Lakshadweep Administration Office जिसे कोच्चि में Spot Office के नाम से जाना जाता हैं यहां से भी आप लक्षद्वीप का जाने का परमिट प्राप्त कर सकते हैं।
और एक आवश्यक बात यदि आप यह सोच रहे हो की सबसे पहले फ्लाइट टिकट बुक कर ली जाए और उसके बाद परमिट ली जाए तो मैं आपको बता दूं की परमिट मिलने में देरी भी हो सकती है तो इसलिए सबसे पहले पिरमिड ले ले उसके बाद ही आप अपना फ्लाइट टिकट बुक करें।
Lakshadweep Flight से कैसे जाए ?
अब आपके मन में यह जिज्ञासा तो जरूर ही हुई होगी कि आखिर फ्लाइट से कैसे हम लोग लक्षद्वीप जा सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि अगर आप हवाई जहाज के द्वारा लक्षद्वीप जाना चाहते हो तो इसके लिए आपको निम्न काम करने होंगे जो नीचे दिए गए हैं
- सबसे पहले आपको अपने शहर से केरल के कोच्चि तक आपको आना होगा जिसके लिए आप के पास रेल, सड़क और हवाई मार्ग से आप कोच्चि आसानी से पहुंच सकते हो।
- आपके कोच्चि पहुंचने के बाद कोच्चि से Lakshadweep के लिए जाने वाली एक मात्र हवाई अड्डा Agatti airport से ही आप को Flight मिल सकती है।
- लक्ष्यद्वीप के Agatti airport पहुंचने के बाद आप Lakshadweep के अन्य किसी भी द्विप में जा सकते है
आप ऊपर बताए गए मध्यम यानी Flight के द्वारा बेहद आसानी से ही आपने गंतव्य तक पहुंच सकते है ।
आवाश्यक सूचना – Lakshadweep जाने के लिए खरीदी गई Flight ticket से पहले आप ये सुनिश्चित जरूर कर ले की आप की परमिट बन गई है अथवा नहीं। परमिट बनने के बाद ही आप अपना Flight टिकट बनवाए।
जैसा की हमने पहले ही आप को बताया है की आप Lakshadweep जाने के लिए आप दो विकल्पों का चयन कर सकते हो जिसमें से पहला – Flight के द्वारा पर दूसरी विकल्प की बात करें तो वह है जल मार्ग यानी जल जहाज के द्वारा ।
पानी वाले जहाज से ; Lakshadweep kese jaye
यदि आप पानी वाले जहाज के माध्यम से ( Cruise ) Lakshadweep तक का सफर करना चाहते है जो आप के लिए बहुत ज्यादा मनमोहक होने वाला है क्योंकि आप इन पानी वाले जहाजों के द्वारा समुद्र के रास्ते से लगभग 15 से 18 घंटे के एक लंबे सफर के बाद आप लक्षद्वीप पहुंच जाते हो। जब आप समुद्र के रास्ते सफर करोगे तो आप समझ ही सकते हो की वहा की प्राकृतिक नजरें कैसे होंगे ।
कहां से लेने होगा पानी वाले जहाज
अगर आप ने ये सोच ही किया है की आप Cruise के द्वारा ही Lakshadweep जाओगे तो आप को केरल के कोच्चि शहर के तक आने के बाद आपको वहां बहुत सारे Cruise मिल जायेंगे जिसे लेकर आप Lakshadweep जा सकते हो।
नोट : – पानी वाले जहाज से भी जाने के लिए आप को पहले परमिट लेना होगा उस के बाद ही आप Lakshadweep जा सकते हो और आप अपना कुछ खास पल वहां बीता सकते हो।
ऐसे में इस आर्टिकल में पहले ही बता दिया गया है की आप कैसे और किस तरह
Train Se Lakshadweep Kaise Jaye?
इसे तो आप केवल और केवल ट्रेन से Lakshadweep तक नही पहुंच सकते हो लेकिन फिर भी लोगो की मन की जिज्ञासा है की ट्रेन से लक्षद्वीप तक कैसे पहुंचे तो मैं आपको बता दूं की सबसे पहले आपको आपके शहर से ट्रेन लेकर केरल के कोच्चि शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन Ernakulam Junction तक की रेल टिकट करवानी होगी । इस रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के बाद आप या तो ariport से Flight लेकर या कोच्चि बंदरगाह से नाव लेकर आप Lakshadweep जा सकते हो।
Lakshadweep में खाने पीने की सुविधा
अगर आप ये सोच रहे हो की Lakshadweep में खाने पीने की सुविधा कैसे सुविधा होगी तो आपको बता दें कि वहां आप को कई सारे hotel मिल जायेंगे जहां आप को Veg और Non Veg (शाकाहारी और मांसाहारी ) दोनो प्रकार के खाने – पीने का सामान मिल जायेगा । पर वहां सबसे ज्यादा खाए जाने वाले खाद्य पदार्थ की बात करे तो sea food है। आप एक बार इसे जरूर try करें।
Lakshadweep में घूमने की जगह
ऐसे तो लक्षद्वीप 36 अन्य दीपों का एक समूह है जहां आप जाकर घूम सकते हो लेकिन अगर लक्षद्वीप गए हो तो कुछ ऐसे खास द्वीप है जहां आपको जरूर जाना चाहिए तो ऐसे जगह की जानकारी नीचे दी गई।
Kadmat Island
अगर बात करें लक्षद्वीप में स्थित Kadmat Island की तो यह एक बहुत ही सुंदर और बड़ा Island हैं जहां आप को सबसे ज्यादा साफ पानी दिखने को मिल जायेगा। साथ आप को Kadmat Island में Scuba Diving की सुविधा भी मिल जाता है, जिससे आप को एक अनोखे आनंद का मोका मिल जायेगा ।
Kalpeni Island
Lakshadweep घूमने जा रहे हो तो आप के लिस्ट में Kalpeni Island का होना एक यादगार पल होगा । बात करें इस island की तो यह एक बहुत ही सुन्दर और लोकप्रिय आइलैंड हैं जहा पर आप आपने पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं। यहाँ पर भी आपको कई सारी Water Activities करने की कई सुविधाएं मिल जाएगी। इसके आलावा आइलैंड के बीच में बैठकर नारियल पानी पीने का मज़ा ही कुछ अलग हैं।
Minicoy Island
इस आइलैंड पर आपको प्राकृत के बहुत सारे सुन्दर दृश्य देखने के लिए मिल जाएंगे साथ ही में इस आइलैंड का पानी एक दम साफ़ मिलेगा। Lakshadweep के इस आइलैंड पर आपको Water Activities करने की भी सुविधा मिल जाएगी यदि अगर आप Lakshadweep आ रहे हैं तो आपको Minicoy आइलैंड पर जरूर जाना हैं।
Minicoy Island पर घूमने के बाद आप यहाँ मौजूद लाइट हाउस भी जा सकते हैं जो कि Minicoy Island का एक बहुत ही लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक हैं। लाइट हाउस में जाने के बाद आप यहाँ से Lakshadweep का ऊपर से दृश्य देख सकते हैं। जो देखने में बहुत ही मन मोहक लगेगा ।
Note :- ऊपर के बताए गए एक तीनों स्थान Lakshadweep सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं इसलिए आपको यहाँ पर जरूर जाना चाहिए। इसके आलावा आप अन्य स्थानों जैसे Agatti Island, Kilthan Island, Pitti Island भी Lakshadweep के लोकप्रिय द्वीपों की सूचि में शामिल हैं। जहां आप जा सकते हो ।
Lakshadweep जाने का बजट: Lakshadweep Kaise Jaye
आपने तमाम सारी जानकारी को जानने के बाद अब आप के मन में सवाल उठ ही रहा होगा की, आखिर कितने पैसा खर्ज हो सकते है । तो एक अनुमान के हिसाब से अगर आप लक्षद्वीप में 4 राते और 5 दिन का समय बिताते हो तो लगभग आपको 50 हज़ार से 1.50 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है और ऐसा भी संभव की इस बजट से ज्यादा भी खर्च हो सकता है या कम भी ये पूरी खर्ज की जानकारी एक अनुमानित है क्योंकि सभी खर्च आप के जीवन शैली पर निर्भर है।
यदि आप चाहे तो लक्षद्वीप घूमने के लिए ट्रैवल एजेंसी का भी सहारा ले सकते हैं अगर बात करें ट्रैवल एजेंसी के द्वारा कुल खर्च का तो एक अनुमान के आधार पर कई ट्रेवल कंपनिया 30 हज़ार से 1 लाख रुपए तक के पैकेज में आपको Lakshadweep अच्छे घूमने में मदद करती हैं। यदि आप इस करने की सोच रहे हो तो इसके लिए आप कोच्चि या अपने नजदीकी ट्रेवल एजेंट से संपर्क करना होगा ।
निष्कर्ष – उम्मीद करते हैं की आज के इस आर्टिकल से आपको Lakshadweep Kaise Jaye की पूरी जानकारी आपको ही मिल गयी होगी, साथ ही अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर भी करें ताकि उन्हें भी Lakshadweep Kaise Jaye की जानकारी हो सके।
Home page | Click Here |
Lakshadweep permit | Click here |