Killer Soup Movie review : वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म के दीवानों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है नेटफ्लिक्स पर अभिषेक चौबे की killer soup रिलीज कर दी गई है। नेटफ्लिक्स पर यह वेब सीरीज आते हैं ही लोगों के बीच में इस वेब सीरीज का क्रेज बढ़ने लगा है लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं विधि है साथ ही साथ इस मूवी में मनोज बाजपेई और उनके सहयोगी अभिनेत्री कोंकणा सेन कर्मकार के एक्टिंग की सब तारीफ भींकर रहें है।
Killer Soup Movie Overview
OTT Platform | नेटफ्लिक्स |
Director | अभिषेक चौबे |
Writer | अभिषेक चौबे, अनंत त्रिपाठी, उज्जैन मार्केट, हर्षद नलवाडे |
Actre | मनोज बाजपेई, कोंकण सेन कर्मकार, साजिया मचेंट, कनी कुश्रुति |
Genre | कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म |
Language | हिंदी, तमिल भाषा |
No of episode | 08 |
No of season | 01 |
Release | jan 11, 2024 |
बात करें इस web series की तो अभिषेक चौबे के निर्देश पर बनी कॉमेडी क्राइम थ्रिलर फिल्म के ऐक्टर मनोज बाजपेई, कोंकण सेन कर्मकार की धमाकेदार स्क्रीन प्ले से killar soup वेब सीरीज का तड़केदार सूप लोगो को इस का स्वद दुगुना मिल रहा है । बात करें इस फिल्म की रेसिपी की तो कुछ चीजें इस फिल्म की स्वाद में किरकिरा किया है परंतु इस कुछ ऐसे भी चीजें है जो इसका स्वाद और भी बढ़ा दिया है। तो चलिए इस वेब सिरीज की उन चीजों की बात करें जिसने इसका स्वाद खराब किया है या इसका स्वाद बढ़ा दिया है।
Killer Soup Movie review ( story )
बात करें इस वेब सीरीज की कहानी की तो इसमें आपको मनोज बाजपेई डबल रोल निभाते दिखाई देंगे । इस कहानी में प्रभाकर शेट्टी मनोज बाजपेई का फिल्म का पहला किरदार और इस फिल्म में प्रभाकर शेट्टी के साथ स्वाति शेट्टी यानी कोंकणा सेन कर्मकार तमिलनाडु के मेनजूर रहते है साथ ही ये दोनो आपने रहस्यों को छिपाने की कोशिश भी करते है ।
इस कहानी की सबसे धमाकेदार शुरुआत तब होती है जब शादी के 20 साल बाद प्रभारक शेट्टी और स्वाति शेट्टी आपने व्याहिक जीवन से खुश नहीं रह पाते है और स्वाति शेट्टी मनोज बाजपेई का इस फिल्म के दूसरे किरदार जिसका नाम उमेश पिल्लई के अवैध संबंध बनाती है। हालाकि इस संबध के बारे में जब प्रभाकर शेट्टी यानी इस फिल्म के मनोज बाजपेई का पहला किरदार और फिल्म के स्वाति शेट्टी के पति को इसकी जानकारी होती है तो वह स्वाति शेट्टी को जान से मरने की कोशिश भी करते है ।
स्वाति शेट्टी को जान से मारने की कोशिश में प्रभाकर शेट्टी की ही जान चली जाती है लेकिन यहां पर कहानी खत्म नहीं होती बल्कि यही से कहानी की शुरुआत होती है यह पार्ट कहानी का सबसे रोचक और सबसे रहस्यमय परिस्थितियों से भर जाती है ।
कोंकण सेन कर्मकार की जबरदस्त एक्टिंग (Killer Soup Movie review)
जैसा की इस कहानी का सबसे मजेदार पार्ट मनोज बाजपेई की फिल्म की मृत्यु से शुरू होती है । साथ ही बात कर इस फिल्म में स्क्रीन प्ले की तो कोंकण सेन गुप्ता ने इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग की है और फिल्म में अपना बेस्ट दिया है साथी ही आपने ऐक्टिंग के जरिए इस फिल्म को रोचक और मजेदार बनाया है। हालांकि दर्शकों के मुताबिक इनका किरदार और भी मजेदार हो सकता था यदि इस फिल्म में ये भी दिखाया जाता की स्वाति शेट्टी उमेश पिल्लई से कैसे मिले। लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्में आपको मजा जरूर आएगा।
मनोज बाजपेई ने कर डाली यह गलती (Killer Soup Movie review)
ऐसे तो जहां मनोज बाजपेई की बात आती है कहां उनके उम्दा एक्टिंग के लोग दीवाने हैं लेकिन बात करें इसमें कोंकण सेन यानी स्वाति शेट्टी का एक्टिंग लोगो की खूब पसंद आया है वही मनोज बाजपेई के दोनो ही रोल कुछ खास करते नजर नहीं आए है । हालांकि इस रोल से मनोज बाजपेई के पुराने फिल्मों में काम किए गए किरदार से लोग तुलना कर रहे हैं। इस मनोज बाजपेई के दूसरे किरदार उमेश केवल इस फिल्म में स्वाति शेट्टी की मदद करते दिखाई दे रहे है।
बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी (Killer Soup Movie review)
ऐसे इस फिल्म में काम करने वाले अन्य सारे किरदारों को ज्यादा नहीं दिखाया गया है और इस फिल्म के 8 एपिसोड जिनके हर एपिसोफ लगभग 45 मिनट के आस – पास है तो कहीं न कहीं इस फिल्म की कहानी में एक डेप्थ की कमी आई है । फिर भी बात करें इस फिल्म की सिनेमैटोग्राफी की लोगो को बेहद पसंद आ रहा है साथ ही तमिलनाडु के मेनजूर की प्राकृतिक नजरों ने इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफी में चार चांद लगा दिया है।
देखें या नहीं ये वेब सीरीज (Killer Soup Movie review)
इतना सब जनने के बाद अब आपके मन में होगा की यह वेब सीरीज देखे या ना देखें ऐसे में कोंकण सेन की ऐक्टिंग में तो चार चांद लगा दिया है जिससे आप को यह फिल्म देखने में मजा तो लेकिन इस फिल्म में प्रियोग किए गए हिंदी, तमिल और English भाषा के कहीं – कहीं इस्तेमाल से लोगो का ध्यान बार – बार भटका देता है । जिससे कहीं न कहीं दर्शकों की ओर से इस फिल्म में Negative impact दिख रहा है।
Also read – Gujarati sexy bhabhi video: इस भाभी के सेक्सी वीडियो देख, लोग हुए पागल !
Alao read – Upcoming movies 2024 :इन 20 फिल्मों के नाम कतई मत भूलिएगा, 2024
Alao read – Best 5g Phone Under 12000 : सबसे सस्ता में सबसे अच्छा