Kajol Deepfake Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आने के बाद लोगों को जिस प्रकार से हर सुविधा आसानी से मिल रही है उसी प्रकार से लोगों के साथ इसकी मानसिकता पर काफी ज्यादा प्रभाव डालती है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जितने फायदे हैं उतने नुकसान भी है
जी हां दोस्तों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विकास के साथ-साथ डीफ फेक का मुद्दा काफी तेजी से आज के दिन देखने को मिल रहा है और अभिनेत्री रश्मिका मंडाना कैटरीना कैफ के बाद अब Kajol ‘DeepFake’ विवाद का हो गई है शिकार जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Kajol Deepfake Video क्या है ?
रश्मिका मंदांना ,कैटरीना कैफ तथा काजोल की डीफफेक वीडियो कि अगर जांच करें या बात बताएं तो दोस्तों दरअसल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक इंटरनेट इनफ्लुएंशल के वीडियो पर काजल का चेहरा लगा दिया गया है हालांकि मूल क्लिप को इस साल जून में इनफ्लुएंशल रोजी ब्रीन ने टिकटोक पर ‘गेट रेडी विद मी’ ट्रेंड के हिस्सों के रूप में शेयर किया था.
Also Read :Gungun Gupta MMS Leaked: गुनगुन गुप्ता के प्राइवेट वीडियो हो गई वायरल ,जल्दी देखे
दोस्तों Kajol Deepfake Video वीडियो कि अगर बात करें इंटरनेट पर काफी तेजी से अभी आई के जरिए लोगों के द्वारा मिस यूज किया जाता है और किसी भी सेलिब्रिटी का वीडियो किसी अन्य वीडियो के साथ एडिट करके उसे इंटरनेट पर वायरल कर दिया जाता है दरअसल ठीक इसी प्रकार से काजोल की माय नेम इस खान की अभिनेत्री वाली सीन को कथित तौर पर कमरे पर कपड़े बदलते दिखाया गया है और मूल वीडियो रोजी का था एक पल के लिए हेर फेर कर इस वीडियो के बदला गया है।
दोस्तों अगर रश्मिका मंडाना(Rashmika Mandana) के डिफ फेक वीडियो की बात करें तो डीफ फेक वीडियो में काले कपड़े पहने एक महिला को लिफ्ट में प्रवेश करते हुए दिखाया गया था और कुछ इस प्रकार से उसके चेहरे को तोड़ मोड कर पेश किया गया था कि वह अभिनेत्री रश्मिका मंदांना जैसे लगे कुछ दिनों पहले कैटरीना कैफ भी एक ऐसी डीफ फेक फोटो के साथ वायरल हुई थी जो कि वास्तव में सही नहीं है।