Reliance Jio 189 Rupees Plan: रिलायंस जियो का 189 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का सुविधा मिलता है।

Jio 189 Rupees Plan: रिलायंस जियो का 189 रुपये प्लान को दोबारा लॉन्च किया गया है।
Jio 189 Rupees Plan: रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज दोबारा लॉन्च कर दिया है।189 रुपए वाले रिलायंस जियो प्लान एक्सक्लूसिव तौर पर MyJio ऐप पर उपलब्ध है। इस प्लान के वैलिडिटी 28 दिन है। जिन ग्राहक को खासतौर पर कॉलिंग के जरूरत होता है जियो ने खासतौर पर इस प्लान के ऐसे यूजर्स को लिए लॉन्च किया है।
रिलायंस जियो का 189 रुपया वाले प्लान में 2GB डेटा का सुविधा मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग 300SMS भी इस रिचार्ज में ऑफर किए जाते हैं। JioTV, JioCinema व JioCloud सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त है।
इसे भी जाने:- Free Tablet Yojana 2025: 10वीं 12वीं पास युवाओं को मिलेगा फ्री में टैबलेट, जाने आवेदन प्रक्रिया
आपको बता दें कि यह कोई नया प्लान नहीं है कंपनी ने इस प्लान को बंद कर दिया है। और अब Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) में मिले दिशा – निर्देश का मुताबिक, कंपनी ने यह काँल-ओनली प्लान को तहत दोबारा पेश किया है।
इसे भी पढ़ें:- Gramin Awas Yojana Apply Online: ग्रामीण के आवास योजना को आँनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
MyJio इस ऐप पर रिचार्ज के उपलब्ध
कंपनी के वेबसाइट पर “Affordable Packs” सेक्शन का तहत उपलब्ध इस प्लान के यूजर्स MyJio ऐप के जरिए एक्सेस कर सकता है। जिन लोगों के कम डेटा के साथ सस्ता प्लान के तलाश है, उनके लिए यह पर्फेक्ट है। गौर करने वाली बात है जो कि 189 रुपया वाले जियो प्लान जियो के 1748 रुपया और 448 रुपया वाले Voice-Only रिचार्ज प्लान से अलग है और इनमें कोई डेटा बेनेफिट नहीं मिलता।
बात करें जियो का 1748 रुपया वाले रिचार्ज प्लान के तो इसका प्रति माह कीमत, 189 रुपया वाले रिचार्ज से कम पड़ेगी गौर करने वाली बात है कि 189 रुपया वाले प्लान में जियो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ इमरजेंसी में जरूरत पड़ने के लिए इंटरनेट सर्विसेज भी आँफर करता है। ग्राहक ज्यादा डेटा के जरूरत पड़ने पर डेटा-पैक रिचार्ज कर सकता है।
जिी के यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो Jio SIM कार्ड के एक सेकेंडरी फोन नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। इसके अलावा जिन यूजर्स के पास हाई-स्पीड ब्राँडबैड कनेक्शन है, उनके लिए भी जियो के यह प्लान काम का है।
1 thought on “JIO के धमाका ! दोबारा लॉन्च किया है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग और jio Cinema फ्री”