Jharkhand Teacher Recruitment 2023 Big Update: झारखंड हाई कोर्ट में मंगलवार को सीटेट पास अभ्यर्थियों को जेट्ट की तरह मान्यता देने संबंधी मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें हाईकोर्ट ने क्या कहा क्या झारखंड सहायक आचार्य के 26001 पदों पर जो भर्ती निकल कर आई है क्या इसमें JTET की तरह सीटेट पास को भी शामिल किया जाएगा क्योंकि अभ्यर्थियों द्वारा जेएसएससी इस नियुक्ति को लेकर याचिका दायर की गई थी |
Jharkhand Teacher Recruitment 2023 Overview
Name of the Post | Jharkhand Primary Teacher Vacancy |
Article Name | Jharkhand Teacher Recruitment 2023 News |
Category | Teacher Vacancy |
Total Post | 26001 |
Jharkhand Primary Teacher Vacancy Details | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram | Click Here |
याचिका में झारखंड सरकार के द्वारा शिक्षक नियुक्ति में भाग लेने की अनुमति और शीघ्र JTET की परीक्षा लेने की मांग की गई है, चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा आनंद सेन की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के अधिवक्ता से यह जानना चाहा की क्या राज्य में हो रही शिक्षक नियुक्ति मे जेटेट पास अभियरथियों की तरह ही सीटेट पास को भी मौका दिया जा रहा है या किसी अन्य राज्य से पास स्टेट अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जा रहा है|
इस पर सकारात्मक जवाब नहीं आने पर अदालत ने अधिवक्ता को राज्य सरकार से अनुदेश लेकर कोर्ट को अवगत कराने का निर्देश दिया और इसके साथ ही इसकी अगली सुनवाई 18 अगस्त को निर्धारित किया गया और यह जनहित याचिका झारखंड सी टेट उत्तीर्ण छात्र संघ ने दायर की है|
झारखंड शिक्षक नियुक्ति को लेकर याचिका में अभ्यर्थियों द्वारा निम्नलिखित की मांग की गई:
- झारखंड राज्य में हाल ही में निकली शिक्षक नियुक्ति में जे टेट पास की तरह सीटेट पास वाले अभ्यर्थी को भी इस नियुक्ति में शामिल होने का मौका दिया जाए |
- यथाशीघ्र झारखंड मैं जेटेट की परीक्षा ली जाए