Jharkhand Akalan Exam 2023: झारखंड आकलन परीक्षा में 17 पारा शिक्षक नकल करके धराये

Jharkhand Akalan Exam 2023: झारखंड राज्य में पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर पहली आकलन परीक्षा का आयोजन किया गया था जो रविवार को राज्य भर में शांतिपूर्वक हुई थी एवं पलामू में 17 शिक्षकों को कदाचार करते पकड़ा गया साथ ही इन शिक्षकों को निष्कासित कर दिया गया है, इतना ही नहीं बल्कि कोडरमा में एक फर्जी शिक्षक भी पकड़ा गया, झारखंड के पलामू जिले में योग सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय से 8 शिक्षकों को कदाचार करते पकड़ा गया एवं शिक्षकों को उपायुक्त शशि रंजन निरीक्षण के दौरान कदाचार करते पकड़ा गया है|

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि इनमें 16 शिक्षक प्राथमिक विद्यालय तथा एक मध्य विद्यालय के शिक्षक थे | कोडरमा में जेजे कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र से एक फर्जी शिक्षक परीक्षा देते वक्त पकड़े गए तथा पकड़े गए व्यक्ति का नाम पिंटू प्रसाद है , जांच के क्रम में यह जानकारी मिली है कि पिंटू प्रसाद जीत शिक्षक के बदले परीक्षा दे रहे थे उनका नाम शंभू पासवान है, इसके साथ ही पिंटू बिहार के गया जिला का रहने वाला है उसके खिलाफ प्राथमिकता दर्ज की गई है, पिंटू परीक्षार्थियों की फोटो ,आधार कार्ड , प्रवेश पत्र के मिलान के दौरान पकड़ा गया |

झारखंड शिक्षक आकलन परीक्षा 2023 (Jharkhand Akalan Exam 2023)

यह आकलन परीक्षा (Jharkhand Akalan Exam 2023) बीते रविवार के दिन लिया गया था जिसमें झारखंड के सभी पारा शिक्षक अपने मानदेय की बढ़ोतरी के लिए इस परीक्षा में शामिल हुए थे और इसी परीक्षा में बहुत सी परीक्षा केंद्र में ऐसे भी लोग हैं जो एग्जाम देते वक्त कदाचार करते हुए पकड़ा गए हैं जिसके बारे में जानकारी उपलब्ध किए हैं और इस कदाचार में कुल 17 शिक्षकों को पकड़ा गया है और कुछ इस प्रकार से पकड़ा गया है कि जिस शिक्षक का परीक्षा था वह शिक्षक ना आकर उसके बदले किसी और व्यक्ति को भेजा गया है परीक्षा के पेपर लिखने के लिए, ऐसे में परीक्षा नियंत्रक द्वारा उन सभी शिक्षकों तथा जो इस परीक्षा में शामिल के दौरान सदाचार करते वक्त पकड़ा गया है उनके साथ सख्त कार्रवाई की जाएगी |

ALSO READ>

Jharkhand teacher vacancy 2023 : सीटेट पास युवाओं को शिक्षक नियुक्ति में मौका देना होगा-किसलय

ALSO JOIN OUR TELEGRAM GROUP:- Click Here

Leave a Comment