Jac Akanksha 40 Exam Form 2024 : झारखंड बोर्ड के कक्षा दसवीं में अध्यनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी झारखंड बोर्ड की ओर से आकांक्षा 40 परीक्षा तिथि, आवेदन तिथि एवं परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है।
Jac Board Akanksha 40 Exam 2023: झारखंड बोर्ड के सभी छात्र-छात्राओं के लिए जो कक्षा दसवीं में वर्तमान में अध्यनरत है उनके लिए सरकार द्वारा मान्य प्राप्त सरकारी एवं निजी इंजीनियरिंग तथा मेडिकल महाविद्यालय में प्रवेश हेतु आकांक्षा प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन तिथि घोषित कर दी गई है ।
इस परीक्षा के लिए आवेदन 30 नवंबर से 23 दिसंबर तक लिया जाएगा और इसका परीक्षा 3 मार्च को लिया जाएगा एवं परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा 9:45 बजे से 1:00 तक यह परीक्षा आयोजित होगी और यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी इसके साथ ही 25 जनवरी से सभी छात्र-छात्राएं ऑनलाइन आकांक्षा प्रवेश परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
Jac Akanksha 40 Exam Form 2024
झारखंड अधिविध परिषद रांची (JAC Board Exam 2024) की ओर से आकांक्षा केंद्र में नामांकन पानी हेतु सभी छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को आवश्यक सूचना दी जाती है की वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा हेतु आवेदन कर सकते हैं और इसकी आवेदन करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं जहां से इसका ऑनलाइन आवेदन किया जाएगा या फिर हमारे द्वारा नीचे दी जा रही है लिंक से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे|
Jac Akanksha 40 Entrance Exam 2024 क्या है ?
Jac Akanksha 40 Exam Form 2024 : प्रवेश परीक्षा योजना (झारखंड बोर्ड)के द्वारा ली जाने वाली एक प्रवेश परीक्षा होती है इसमें वर्तमान में अध्ययनरत कक्षा दसवीं के सभी छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं और सभी छात्र-छात्राएं को इसमें निशुल्क मेडिकल ,इंजीनियरिंग तथा क्लैट की तैयारी कराया जाएगा उनके बेहतर भविष्य के लिए तो ऐसे सभी छात्र-छात्राओं को सुविधा प्रदान करने हेतु फ्री कोचिंग तथा रहने खाने का व्यवस्था आकांक्षा सेंटर के माध्यम से किया जाता है।
आकांक्षा परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण तिथि:-
कार्यक्रम | तिथि |
परीक्षा फ्रॉम आवेदन करने तथा ऑनलाइन जमा करने की तिथि | 30 नवंबर से 23 दिसंबर 2023 तक |
प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने की तिथि | 25 जनवरी 2024 से |
आकांक्षा प्रवेश परीक्षा की तिथि | 3 मार्च 2024 ( सुबह 9:45 से 1:00 तक) |
Jac Akanksha 40 Exam Pattern 2024: झारखंड बोर्ड द्वारा ली जाने वाली आकांक्षा प्रवेश परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित यह परीक्षा आयोजित होगी और साथ ही प्रत्येक विषय से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए पूछे जाएंगे इंजीनियरिंग वालों के लिए फिजिक्स से 40,केमिस्ट्री से 40 ,Math से 40 तथा मेंटल एबिलिटी से 40 प्रश्न एवं मेडिकल वालों के लिए बायोलॉजी जीव विज्ञान से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए केमिस्ट्री से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए तथा मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए इंग्लिश से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए जनरल नॉलेज से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए इसके अलावा Clat वालों के लिए जनरल स्टडीज से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए मेंटल एबिलिटी टेस्ट से 40 प्रश्न 40 अंकों के लिए लिया जाएगा
1.Engineering
- Physics-40 Qn
- Chemistry-40 Qn
- Mathematics-40 Qn
- MAT-40 Qn
2.Medical
- Biology-40 Qn
- Chemistry- 40 Qn
- MAT-40 Qn
- English-40 Qn
- General Studies -40 Qn
3.CLAT
- General Studies -40 Qn
- MAT-40 Qn
Note: ध्यान रखें इस परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंकों की कटौती की जाएगी.
Our Important Links>
Jac Akanksha 40 Exam Form 2024 (Apply Link) | Click Here (30/11/2023 से ) |
Jac Akanksha 40 Admit Card 2024 Download | Click Here (25/01/2024 से ) |
Jac board Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Join Now |
WhatsApp Channel | Join Now |
Google News | Follow Now |
Youtube Channel | Subscribe Now |
Also Read | Click Here |
Asdfghjkl