Fighter movie reviews : सिद्धार्थ आनंद के निर्देशित पर बनी फिल्म Fighter ने रिलीज होते ही सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ खड़ी कर दी है। जिस तरह से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे लोगो ने उसी तरह से इस फिल्म के प्रति अपना प्यार भी दिखाया है। हर बार की तरह इस बार भी ऋतिक रोशन ने लोगो का दिल जीता है। इस फिल्म को देखने वाले शुरुआती दर्शकों ने इस फ़िल्म को चारों तरफ से तारीफें की है।
इस फिल्म के रिलीज़ से पहले यश राज स्टूडियो में ऋतिक रोशन की Fighter फिल्म की स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें बॉलोवुड के सभी जाने माने हस्तियों ने यश राज स्टूडियो में शिरकत किया । वहीं बात करें सिद्धार्थ आनंद के निर्देशित में बने पठान फिल्म के एक्टर शारूख खान ने भी इस फिल्म के पहले स्क्रीनप्ले को देखा केवल शारूख खान ही नही बल्कि ऋतिक रोशन के परिवार के सदस्य भी मौजूद थे जिसमें ऋतिक के पिता राकेश रोशन, चचेरी बहन पशमीना और कई सितारे भी दिखे।
Fighter movie reviews – सुजैन खान
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पशमीना रोशन के साथ ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने साथ बैठ कर यह फिल्म देखी वही ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान भी यह फिल्म बड़े चाव से देखा साथ ही सुजैन खान ने फिल्म को देखने के बाद आपने इंस्ट्राग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा की Fighter शानदार मेगा मूवी है और इस फिल्म के पूरी टीम को बधाई भी दी।
Fighter movie reviews – राकेश रोशन
ऋतिक रोशन के पिता और बॉलीवुड के एक जाने माने निर्देशक राकेश रोशन ने भी इस फिल्म को देखते ही उन्होंने लिखा की – देख लिया…… फाइटर कमाल की है । वहीं आगे इन्होंने कहा की ऋतिक सबसे बेस्ट। दीपिका सबसे बेस्ट । अनिल सबसे बेस्ट। सिद्धार्थ सबसे-से-सबसे बेस्ट।सभी को सलाम।
Fighter में किस ने किया है काम ( Fighter movie reviews )
बात करें इस फिल्म की तो इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने IAF officer की भुमिका में नज़र आएंगे वही इस फिल्म ने दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, कारण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय ने भी आपने अभिनय से लोगो का दिल जीता है। इस फिल्म में दीपिका, अनिल, कारण,अक्षय ओबेरॉय ने वायु सेना के अधिकारी के रूप में ऐक्टिंग किया है।
Fighter की पहले दिन की कमाई ( Fighter movie reviews )
रिपोर्टों के अनुसार ऋतिक रोशन के Fighter फिल्म ने पहले दिन 1.40 लाख की कमाई की वही यह उम्मीद जताया जा रहा है की गणतंत्र दिवस के छूटी के कारण गुरुवार और सिनेमाघरों में इस फिल्म का क्रेज और भी ज्यादा होगा । इस फिल्म की लेकर शुआती रिस्पॉन्स बहुत ही अच्छी है और सभी यह उम्मीद भी कर रहे है की यह फिल्म रिकार्ड तोड़ तोड़ कमाई करेगा और बॉक्स ऑफिस में एक बार फिर धमाल मचाएगा ।
Fighter movie reviews – इतनी कमाई कर सकती है।
रिपोर्टों की माने तो यह फिल्म पहली एयर एक्शन फिल्म बताई जा रही है लेकिन गुंजन सक्सेना भी ठीक इसी आधार पर बनी फिल्म थी । वहीं ऋतिक रोशन के इस फिल्म की ट्रेलर के रिलीज होने के बाद ही दर्शक इस फिल्म की लेकर कभी ज्यादा रूमचित भी हैं और इस फिल्म का इंतजार भी कर रहे थे। शुरुआत में इस फिल्म को कभी ज्यादा तारीफ भी मिली है जिसके बाद इस फिल्म की पहले दिन की कमाई की शुरुआती आंकड़े भी लोगो के सामने आई ।
सैकनिल्क की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म रिलीज़ के पहले दिन 25 करोड़ तक की कमाई कर सकती है परंतु आपको यह भी बता दूं की इस रिपोर्ट में थोड़ा बहुत बदलाव भी देखने को मिलता है।
Fighter movie स्टार कास्ट ( Fighter movie reviews )
यह पहली बार हो रहा है जब ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण दोनो एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे दोनो ही बॉलिवुड के बड़े सितारों के लिस्ट में आते है । इन दोनो ने इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे इसके साथ ही सपोर्टिंग कास्ट में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय सहित कईं दिगाज सितारों के नाम शामिल हैं।
Alao read – Hot Bhabhi: भाभी का हॉट डांस देख लोगों के छूटे पसीने- देखें वीडियो जल्दी देखो !