Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi : आपने कई सारे फिल्म देखी होगी जिसमें कई तरह के कहानी होती है और सभी फिल्मों में कुछ न कुछ ऐसे बाते होती है जो हमारे दिल को छू जाती है तो चलिए आज ऐसे ही दिलचस्प फिल्म की कहानी की बात करते है जिसे लेकर लोग के बीच काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है । अजय देवगन की फिल्म जो शैतान फिल्म की हिंदी रिव्यू की जानकारी लेंगे ।
आपने जीवन में कभी भी काला जादू, वशीकरण जैसे बातों को सुना ही होगा और ऐसे कई सारे सवाल आपके मन में उठा होगा जिसमें से यह तो तय है की ऐसे चीजें सही है की नही? यह सवाल आपके मन में जरूर उड़ा होगा ऐसे ही कई सारे लोग है जो इस तरह के चीजों को लेकर कई सवाल पूछते रहते है। (Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi) इन्ही सवालों के कड़ी को जोड़कर सिनेमाघरों में एक हिंदी फिल्म बनी है जो काला जादू, वशीकरण जैसे मामलों को लेकर बनी इस फ़िल्म शैतान में एक परिवार के खुशाल जीवन में काले जादू और वशीकरण के कारण पूरा परिवार परेशान हो जाता है।
ऐसे कई सारे लोग हैं जिन्हें ऐसी बातें बेतुकी लगती है और इनके लिए यह फिल्म थ्रिलर न लगकर केवल एक कॉमेडी वाली फिल्म लगती है लेकिन वैसे लोग जो ऐसे घटनाओं को मानते है उनके लिए यह केवल फिल्म नही है फिर भी ऐसा देखा जाय को यह केवल एक फिल्म है तो भी फिल्म में दिखाए गए कई चीज मन में खटकती है ।
Shaitan movie story
यह पूरी फिल्म कबीर नाम व्यक्ति के आस – पास घूमती रहती है । इस फिल्म में कबीर और उसकी पत्नी छुट्टियों मानने के लिए आपने बच्चे के साथ एक फार्महाउस में जाते है रास्ते में कबीर के पूरे परिवार की मुलाकात वनराज नाम के एक शख्स के साथ होती है । यहीं इस फिल्म का मजेदार हिस्सा शुरू होता है क्योंकि वनराज कबीर और उसके परिवार को आपने माया जाल में फंसा लेता है और इसका प्रभाव कबीर के छोटी बेटी पर फिल्म में साफ साफ देख सकते हो कबीर के छोटी बेटी नाम फिल्म में जान्हवी रखा गया है । जान्हवी का व्यवहार पूरी तरह से वनराज के व्यवहार जैसा हो जाता है।
बात करें इस फिल्म की रेटिंग की तो इस फिल्म को critics Rating के 5 रेटिंग में से इस फिल्म की 3.5 रेटिंग मिला हैं वहीं box office rating के 5 रेटिंग में से इस फिल्म को 4 रेटिंग मिला है ।
Shaitan Movie Star Cast Performance
बात करें फिल्म शैतान के स्टार कास्ट परफॉर्मेंस की तो इस फिल्म में अजय देवगन मुख्य रोल निभा रहें है लेकिन पूरी फिल्म में सिर्फ आर. माधवन एक्टिंग याद रहती है । आर. माधवन ने इस फिल्म में आपने ऐक्टिंग से फिल्म में जान डाल दी है फिल्म में आर. माधवन विलन के रूप में अपना किरदर निभा रहें है और इनकी एक्टिंग फिल्म में हीरो रोल में नजर आ रहे अजय देवगन पर भरी पड़ते नजर आ रही है । फिल्म में आर माधवन का गुस्सा और उनका दमदार एक्टिंग इस फिल्म को बेहद आर्कषक बना रहा है । आर माधवन के इस फिल्म में एक डायलॉग “अहं ब्रह्मास्मि” सुनते ही सिनेमाघर में दर्शकों के द्वारा खूब ताली बजाई जाती है । जैसा की आपने हर फिल्म में आर माधवन का चॉकलेट बॉय का ही रूप देखा होगा और इस रूप में भी लोग इनके किरदर को बहुत पसंद करते है। लेकिन इस बार इनका रोल एक दम विपरित दिख रहा है लेकिन इस भूमिका में भी इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है ।
इस फिल्म में आर माधवन और अजय देवगन के अलावा जानकी बॉडीवाला (झांवी), ज्योतिका और अंगद राहजन (ध्रुव) ने भी इस फिल्म में अपना बेस्ट दिया है । लेकिन दर्शकों को केवल आर माधवन के किरदार ही याद है जो इतना शानदार है की फिल्म में जान डाल दिया है।
Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi – दर्शकों को कैसी लगी अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’
इस फिल्म को देखना है दर्शकों की माने तो फिल्म काफी धीमी है क्योंकि फिल्म का पहला भाग केवल कबीर के परिवार को जानने में ही चला जाता है। जैसे ही आर माधवन की इस फिल्म में एंट्री होती है तो यह फिल्म थोड़ी रफ्तार पकड़ लेती है । इस फिल्म के अंत में अजय देवन का अंत में मोनोलॉग थोड़ा खींचतान वाला नजर आता है । यदि आप केवल इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप यह फिल्म देखना का प्लान बना रहे हो तो यह फिल्म आपके लिए थोड़ा निराशा जनक हो सकता है निराश जनक हों सकता है ।
हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह आर्टिकल Ajay Devgn Shaitaan Movie Review In Hindi आप को पसंद आया होगा और भविष्य में आने वाले इसी तरह के दिलचस्प अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे ।
Also read – 6000 mAh Power Bank : अब नहीं होगी कोई परेशानी एक साथ चार्ज होगी सभी हेवी डिवाइस!