IPPO Recruitment 2024: 5 अप्रैल तक आवेदन का अंतिम तिथि

IPPO Recruitment 2024 : इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में कुल 47 पदो पर भर्ती प्रकिया निकलकर सामने आई है जिसे लेकर 5 अप्रैल तक आदेवन जमा करने को लेकर दिशा – निर्देश जारी कर दिया है । इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में आवेदन करने के इच्छूक उम्मीदवार नीचे दिए जानकारी के आधार पर आवेदन कर सकते है । इच्छूक उम्मीदवार इस आर्टिकल को ध्यान से शुरू से अंत तक पढ़े और दिए गए दिशा निर्देश का पालन जरूर करें

IPPO Recruitment 2024
IPPO Recruitment 2024

Overview

organisationIndian postal payment Bank
application starting date15 March 2024
last date of application5 April 2024
application modeOnline
total post47
official websitewww.ippbonline.com

इसे भी पढ़े – Nagar Nigam Bharti 2024 : बिना परीक्षा सीधा भर्ती

इसे भी पढ़े – UP Aganwadi Bharti Recruitment 2024 [ Apply Online ]

इसे भी पढ़े – RRB New Vacancy 2024 ( Apply now )

IPPO Recruitment 2024 : इन पदो पर होगी भर्ती

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली 47 रिक्तियों की इस भर्ती प्रकिया में से 21 पदो की अनारक्षित श्रेणियों में होगी और 4 पदों की भर्ती EWS श्रेणियों में की जायेगी जबकि 12 रिक्तियों की पूर्ति OBC श्रेणियों के लिए आरक्षित किया गया है । वहीं 7 पदो को SC और 3 पदों को ST के लिए भी रखा गया है ।

Types of seat (cast category )Total Post
Non reserve21
EWS4
OBC12
SC7
ST3

Age Limit

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में निकली 47 रिक्तियों के लिए उम्मीदर का आयु 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है।

Minimum age21 year
Maximum age35 yeas

Application Fee

इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के इन पदो के भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार को आवेदन शुल्क भी देना होगा उम्मीदवार को आवेदन शुल्क की भुगतान करने के लिए ATM / DEBIT CARD / CREDIT CARD / NET BANKING / UPI का प्रयोग कर सकते है । नीचे भुगतना की राशि की जानकारी दी गई है जो निम्न प्रकार से है –

SC/ST/PWD150/-
OBC700/-
GEN700/-

applicant selection process

आईपीपीओ के इस भर्ती प्रकिया के लिए स्नातक/समूह चर्चा/व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है ।

इन राज्यों पर होगी 47 सीटों का आवेदन

राज्य का नामसीटों की संख्या
Bihar5
Delhi1
Gujarat8
Haryana1
Jharkhand4
Jharkhand1
karnatak1
Madhya Pradesh3
Maharashtra2
Odisha1
Punjab4
Rajasthan4
TamilnaduTamilnadu2
Uttar Pradesh11

आवेदन का कैसे करें

इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गाय दिशा निर्देश के आधार पर अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है या नीचे दिए गए जानकारी का पालन कर सकते है जो इस प्रकार है –

  • सबसे पहले IPPO के आधिकारिक वेबसाइट को आपने corme पर ओपन कर ले या www.ippbonline.com को ओपन करे ।
  • सर्च करने पर होम पेज पर जाए और वहां दिए करियर विकल्प को खोले ।
  • करियार वाले विकल्प को ओपन कर वहां अपना registration करवा लें।
  • साथ ही साथ दिशा निर्देश का पालन करते हुए आवेदन फॉर्म को सावधानी से भर लें।
  • सभी महत्त्वपूर्ण दस्तावेज को अपलोड करें ।
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर लें ।
  • भुगतना करने के साथ साथ आवेदन प्रपत्र जमा करें।
  • भविष्य में होने वाले कार्यों के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट जरूर निकल लें ।
  • नीचे दिए गए Apply now बटन पर क्लिक कर अन्य भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है ।
  • नीचे दिए गए महत्त्वपूर्ण लिंक के माध्यम से आप अपना आवेदन कर सकते है।

important link

Application apply nowClick here
application registrationClick Now
Notice DownloadClick Here
forget passwordClick Here

Leave a Comment