6000 mAh Power Bank : आज के समय में सभी लोग ट्रेवल करना पसंद करते है और इस दौरान लोग फोन के बैटरी को लेकर हमेशा चिंता में रहते है क्योंकि ट्रेवल के दौरान लोगो को आपने घर से बहुत ज्यादा समय के बाहर रहना पड़ता है और लोगो की आपने फोन के चार्ज को लेकर चर्चा और आपने बैट्री बैकअप को लेकर अब आपको परेशान नहीं होना होगा क्योंकि आज हम इस आर्टिकल में आपके लिए एक ऐसा पावरबैंक लेकर आए है जो आपके इस ट्रेवल को और भी बेहतर बना देगा ।
बात करें इस 6000 mAh Power Bank तो इसे Ambrane Powerhub 200 ने इस डिवाइस को सितंबर 2023 में भारत में लॉन्च किया है । इण्डिया में लॉन्च होने के बाद इस डिवाइस का ऑडियंस रिव्यू भी काफी बेहतर देखने के मिला है । तो चलिए दोस्तो आज के इस आर्टिकल में Ambrane Powerhub 200 के डिवाइस का 6000 mAh powe Bank की पूरी जानकी दी जायेगी इस लिए इस आर्टिकल को ध्यान से नीचे तक पढ़े।
कम्पनी ने इस डिवाइस को ऐसे लोगो के लिए बनाया है जो लोग ज्यादा समय के लिए घर से बाहर रहते है और नए नए जगहों पर घूमना पसंद करते है । आपने फोन के अलावा अन्य डिवाइस जैसे आपका कैमरा, लैपटॉप को आपने साथ जगह जगह कैरी करते है तो आप इस पॉवरबैंक से इन सभी दिवाइस को बड़े आसानी से चर्च कर सकते है । इस पॉवरबैंक को आप कहीं भी ले जा सकते हो क्योंकि यह पोर्टेबल है और साथ ही साथ इसमें एक टॉर्च दिया हुआ है जो आपके ट्रेवल और मजेदार बना देगा ।
60000 mAh Power Bank Price & Availability
यह पॉवरबैंक भारत में बना है और यह डिवाइस को कंपनी ने सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया है । यह Ambrane Powerhub 200 price in inda जो की 6000 mAh पॉवरबैंक की कीमत ₹15,999 रखा गया है। जिसे आप अमेजन के ईकॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते है ।
Ambrane Powerhub 200 Specification
- इसमें 6000 mAh की लिथियम पोलिमर विशाल विशाल बैटरी दिया गया है ।
- इसकी सहायता से आप Sumsung Galaxy S24 जैसे फोन को एक या दो बार नही बल्कि 12 बार फुल चार्ज कर सकते है ।
- इसमें 200W का आउटपुट प्लग भी दीया गया है जिससे इसके सहायता से आप आपने लैपटॉप कैमरा जैसे हैवी डिवाइस को बड़े आसानी से चार्ज कर सकते हो ।
- इसमें USB पोर्ट के साथ 30W का आउटपुट भी मिल जाता है ।
- साथ ही इसमें एक चार्जिंग केबल भी मिलता है ।
- इसमें LED light और डिजिटल बैटरी इंडिकेटर भी दिया गया है ।
- इस 6000 mAh Power Bank को चर्च होने के लिए 9 घंटे का समय लगता है ।
- इस power Bank की सबसे अच्छी बात यह है की कम्पनी द्वारा इस पॉवरबैंक पर एक साल का वारंटी देखने को मिल जाता है जिससे इसके खराब होने की टेंशन खत्म हो जाती है ।
उम्मीद कर सकते है की आज के इस आर्टिकल में 6000 mAh Power Bank की सारी जानकारी आपको इस आर्टिकल में साझा किया गया और इसी तरह के अन्य उपयोग की वस्तुओं की जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहे और इस आर्टिकल के बारे में आपनी राय हमे कमेंट्स के माध्यम से अवश्य दे। धन्यवाद!
Also read – Fighter Box 0ffice Collection Day 8 : इस फिल्म ने बॉक्स पार की 140 + करोड़ रुपया
Also read -jharkhand board exam 2024 : कल से होगी मैट्रिक और इंटर कॉपी चैक
3 thoughts on “6000 mAh Power Bank : अब नहीं होगी कोई परेशानी एक साथ चार्ज होगी सभी हेवी डिवाइस”