Pawan Singh Viral Photo: पावर स्टार पवन सिंह की धमाकेदार फिल्म जिओ मेरी जान का धांसू फर्स्ट लुक फैंस के सामने तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देख फैंस को यह लग रहा है कि आखिर पावर स्टार पवन सिंह का यह हाल कैसे हो गया वह फटे कपड़े और हाथ में चप्पल लिए घूम रहा है जानेंगे इसकी पूरी सच्चाई तो लिए शुरू करते हैं ?
Jiyo Meri Jaan First Look Viral: भोजपुरी सिनेमा जगत की दमदार अभिनेता पवन सिंह जिसे पावर स्टार के नाम से जाना जाता है उनका अंदाज फैंस को काफी निराला लगता है उनकी हर एक वीडियो और उनकी आवाज के साथ हर एक मूवी हमेशा बॉक्स ऑफिस में साथी भोजपुरी जगत और भी जगत की सभी दर्शकों के लिए बेहतरीन रहता है इसी बीच पावर स्टार पवन सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में आगे है दरअसल बात है दोस्तों उसकी आने वाली फिल्म जिओ मेरी जान का पहला लोग जारी हो गया है और इसमें आप देख सकते हैं कि किस प्रकार पवन सिंह अपने फैंस के लिए नए अवतार नए अंदाज में आ रहे हैं.
जिओ मेरी जान की प्रथम लुक (Pawan Singh Viral Photo) आउट होने के बाद जब उन्होंने कहा कि जिगर वालों को डर से कोई वास्ता नहीं होता वह कम वही रखते हैं जहां कोई रास्ता नहीं होता, उससे आगे उन्होंने यह भी कहा कि जब-जब में बिखरता हूं दोगुनी रफ्तार से निखरता हूं, पवन सिंह के इसी निराले अंदाज को उनके फैंस को काफी पसंद है लेकिन आप इसका कोई मतलब यह भी ना निकले कि उससे पहले की पवन सिंह की फिल्म जियो मेरी जान एक बस डायलॉग है इसमें पवन सिंह किसी प्रकार से अपनी फैंस के लिए या फिर दुनिया वालों के सामने घमंड या रुतबा नहीं दिखा रहे हैं।
Pawan Singh Viral Photo
पवन सिंह की धमाकेदार मोस्ट वेटेड फिल्म जिओ मेरी जान (Jiyo Meri Jaan) की निर्माता की बात करें तो इस फिल्म के निर्माता उमाशंकर प्रसाद है साथ ही इसकी सह निर्मात सा निर्माता आयुष राज गुप्ता है और इस फिल्म के निर्देशक अन्य रघुराज है उन्होंने यह बताया है कि इस फिल्म के पोस्टर में पवन सिंह का नया अंदाज दुनिया के सामने देखने को मिलेगा, इस फिल्म के डायलॉग लोगों को जोड़ने में कामयाब रहने वाला है क्योंकि इसमें पवन सिंह एक से बढ़कर एक डायलॉग का इस्तेमाल करने वाले हैं जो पवन सिंह के स्टारडम को खूब सूट करता है।
इसके अलावा अगर पवन सिंह (Pawan Singh) की अभिनय की बात करें तो दोस्तों आप सभी को पता ही है कि पवन सिंह हमेशा अपनी नए अंदाज के साथ फैंस का दिल जीत लेते हैं और यही वजह है जिसके कारण पवन सिंह की हर एक फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हो जाती है फिल्म में गीत संगीत भी बहुत ही मजेदार है इस फिल्म में पवन सिंह,रूपाली यादव और सपना चौहान के साथ मिलकर रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं।
आपकी जानकारी के अनुसार बता दो जेपी स्टार पिक्चर्स प्रस्तुत करने वाला है पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म जिओ मेरी जान का फर्स्ट लुक अनायास किसी का भी ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने वाला है इस पोस्ट को देखकर यह पता चलता है कि इसमें ब्रेकअप रोमांटिक तथा एक्शन से भरपूर रहने वाला है.
इसे भी पढ़े: Akshay Kumar and Twinkle Khanna Wedding: ऐसी जोड़ी कभी नहीं आ पायेगी अब !
जब आप इस पोस्ट को देखेंगे तो उनमें आपको एक चीज नजर आने वाला है जो बहुत ही आकर्षित है जिसमें पवन सिंह की साथ बुरी तरह फटी हुई नजर आ रही है साथ ही पवन सिंह के हाथ में एक चप्पल है और चेहरे पर चोट के निशान लगा हुआ है मानो ऐसी कि उन्हें अपने प्यार से धोखा मिला हो या फिल्म के प्रति दर्शकों को उसे सूखता बढ़ाने वाली है साथ ही फिल्म में पवन सिंह रूपाली यादव और सपना चौहान और भी अन्य कलाकार मौजूद हैं।