Hanu Man Movie Review : इस नए साल कई वेब सीरीज और कई फिल्मों का बोलबाला रहने वाला है । साथ इस साल सिनेमाघरों में बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई सारे फिल्मों रिलीज हुई है। इस संक्रांति में विजय सेतुपति और कैटरीना की मैरी क्रिसमस, धनुष की साउथ मूवी कैप्टन मिलर और महेश बाबू का गुंटूर कारण जैसी बड़े सितारों की मूवीस रिलीज हुई है वही इन सभी फिल्मों के बीच एक तेलगु फिल्म भी चर्चा का केंद्र बना हुआ है । जी हां आज हम बात कर रहे है तेलगु इंडस्ट्री में रिलीज हुई Hanu Man Movie के बारे में।
Overview
Movie Name | Hanu Man |
Release date | jan 12, 2024 |
Director | प्रशांत वर्मा |
Language | तेलगु |
cast | तेजा सज्जा अमृता आइयेर वारालक्ष्मी सराथकुमार विनय राय |
Time duration | 158 minutes |
Hanu Man Movie budget
यह फिल्म बेहद सिमट बजट में बनी है जो प्रशांत वर्मा के निर्देश पर बनी है । इस फिल्म को लेकर प्रशांत ने कहा की यह कोई हाई-बजट की फिल्म नहीं है बल्कि इस फिल्म को बनाने में लगभग 25 करोड़ का खर्च आया है । तमिल, हिंदी, इंग्लिश, स्पेनिश जैसे कई भाषाओं में यह फिल्म रिलीज हुई है । तेज सज्जा की इस फिल्म ने साउथ और हिंदी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। तेज सज्जा सुपर स्टार की इस फिल्म को लोगो का तरफ़ भी मिल रहा है।
इस फ़िल्म को निम्नलिखित भाषाओं में अनुवाद किया गया है –
- हिंदी
- तमिल
- मलयालम
- कन्नड़
- मराठी
- अंग्रेजी
- स्पेनिश
- कोरियन
- जापानी और चाइनीज भाषाओं में अनुवाद किया है
Hanu Man Movie Review ( फैंस और क्रिटिक्स )
बेहद काम बजट पर बनी इस फिल्म को लेकर फैंस और क्रिटिक्स के रिव्यू की बात करे तो दोनो ने हो इस फिल्म के लिए शानदार रिव्यू मिल रहा है जिससे यह फिल्म लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। सीमित बजट पर बनी निर्देशक प्रशांत वर्मा की इस सुपर हीरो वाली फिल्म को शानदार तरीके से बनाई गई है। जिस कारण इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सहारा है बात करें इस फिल्म की कहानी कई तो इस फिल्म में अच्छाई और बुराई का एक बेहद सुंदर सी कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म ने यह बात तो सुनिश्चित करी दी है कि सुपर हीरो फिल्मों में पैसे की नहीं बल्कि फिल्म में दूरदर्शिता की जरूरत होती है।
साथ इस फिल्म की स्क्रीन प्ले,वीएफएक्स और आपने इस मास्टरस्ट्रोक कदम के कारण इस फिल्म को फ्रेश लुक और विजन भी मिला है।
सभी भाषाओं में शानदार प्रदर्शन कर रही है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस फिल्म को बनने में केवल 26 करोड़ का खर्च हुआ है और वही हिंदी समेत अन्य भाषाओं में इस फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। कर रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक इस फिल्म की कमाई की बात करे तो इस फिल्म ने –
- हिंदी वर्जन में पहले दिन 2.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
- सभी भाषाओं में अभी तक 11.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है।
- वहीं इससे पहले हनु मान ने प्री सेल शो के जरिए 4.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
- तेलुगु वर्जन ने 24 लाख रुपए का कलेक्शन किया है।
also read – Birsa munda par nibandh :भगवान बिरसा मुंडा पर निबंध
also read – New Year Offers Royal Enfield Hunter 350 शानदार EMI प्लान के साथ