5 Kartik Aaryan Best Movies : वर्ष 2011 में प्यार के पंचनामा से आपनी करियर की शुरुआत करने वाले कार्तिक आर्यन की आज बॉलिवुड के मशहूर और सफल एक्टर में से एक हैं। प्यार के पंचनामा से उन्हें बहुत सफलता मिली जिसके बाद आपनी करियर में कार्तिक ने कई हिट फिल्मों दी, तो बात करते है आज के इस आर्टिकल में कार्तिक आर्य की अभी तक की पांच सबसे बेहरीन फिल्मों की ।
बात करें कार्तिक आर्यन की फिल्मों की तो इनके फिल्मों में रोमांस, कॉमेडी और थ्रिलर का अच्छा मिक्सचर होता है इसी कारण से आज के युवा पीढ़ीके बच्चे इनको बहुत पसंद करते है। बात करें कार्तिक आर्यन की एक्टिंग की तो उन्होंने अभी तक कई सारी फिल्मों में कही तरह के भूमिका निभाई और सभी भूमिओं में ये आपने दर्शकों को प्रभावित करते रहे ।
यदि आप को भी कार्तिक आर्य की फिल्में देखना पसंद है और आप भी 5 Kartik Aaryan Best Movies की तलास तो आप इस आर्टिकल को एक दम लास्ट तक पढ़िए । जिससे आप को कार्तिक आर्यन की सबसे बेस्ट पांच फिल्मों की जानकारी मिल जाएगी।
Pyaar Ka Punchnama (2011) – Kartik Aaryan Best Movies
प्यार का पंचनामा फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म से कार्तिक आर्यन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी इस फिल्म को वर्ष 2011 में रिलीज किया गया था इसे दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया जिसके कारण इस फिल्म ने अच्छी खासी कमाई कर ली दर्शकों के इतने प्यार देने के कारण ही इस फिल्म का दूसरा पार्ट 16 अक्टूबर 2015 को प्यार का पंचनामा 2 भी रिलीज किया गया था ।
बात करें प्यार का पंचनामा फिल्म में कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा, सोनाली सेगल, इशिता राज शर्मा, सनी सिंह, दिव्येंदु और रायो एस. बख़िरता जैसे कलाकारों ने एक्टिंग किया था बात करें इन सभी के एक्टिंग की तो इस फिल्म में सभी ने आपनी भूमिका अच्छे तरीके से निभाई थी।
Sonu Ke Titu Ki Sweety (2018) – Kartik Aaryan Best Movies
यह फिल्म वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी बात करें इस फिल्म के कहानी की तो यह फिल्में एक कांसेप्ट के आधार पर बनाए गई थी इस फिल्म में दो दोस्तों के बीच शादी को लेकर विवादों को दर्शाया गया था। इस फिल्म के अंत में यह बताया गया है की शादी दोस्ती से बड़ी नही होती है ।
इस कहानी की शुरुआत होती है सोनू और टिटू से जो बचपन के दोस्त है। फिल्म में टिटू हमेशा से एक एक भोला भाला आशिक रहा है जो कभी भी किसी के प्यार में पड़ जाता वही बात करें सोनू की तो वह हमेशा से ही टिटू को बचाता रहता ।
इस फिल्म की कहानी की सबसे रोचक बात है रही की जब टिटू को स्वीटी से प्यार हो जाता है और वह उसके प्यार में पागल की तरह करने लगता है। लेकिन इधर सोनू को स्वीटी पर शक की वह टिटू के लिए ठीक लड़की नहीं है तो सोनू आपने दोस्त को बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार ही जाता है लेकिन मजे की बात यह की सोनू स्वीटी को सबक सिखाने में हर बार फैल हो जाता है।
इस फिल्म में आप को मनोरंजक और रोमांचक दोनो का स्वाद मिलेगा साथ ही यह फिल्म दोस्ती, प्यार और विश्वास के बारे में अच्छे कौन है यह सोचने के लिए मजबूर भी कर देती है।
Luka Chuppi (2019) – Kartik Aaryan Best Movies
वर्ष 2019 में कार्तिक आर्यन की फिल्म लुका छुपी एक कॉमेडी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसमें समाज के कुप्रथाओं को दिखाया गया इस फिल्म की कहानी की बात करें तो यह फिल्म एक छोटे से शहर से शुरुआत होती है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन गुड्डू मधुर का रोल निभाते है तो वही दूसरी ओर कृति सैनॉन रेशमी त्रिवेदी की क्रीदार को निभाते है।
गुड्डू माथुर और रश्मि त्रिवेदी दोनों एक ही ऑफिस में काम करते हैं दोनों को पहले नजर पर प्यार हो जाता है और यह शादी करना चाहते हैं लेकिन शादी करने से पहले लिव-इन रिलेशनशिपमें रहना पसंद करते हैं। इस फिल्में लिविंग में रहने के कारण जितने भी समस्या आती है उसे दिखाया गया है।
Dhamaka (2021) – Kartik Aaryan Best Movies
Kartik Aaryan की धमाका फिल्म वर्ष 2021 में रिलीज हुई थी यह फिल्म सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने पत्रकार अर्जुन पाठक की भूमिका निभाई है। वही बात करें कार्तिक के अभिनय की तो इस फिल्म में वह बहुत ही गंभीर रोल में दिखे है इस फिल्म को राम माधवानी ने बनाया है जो एक कोरियन फिल्म का रिमेक है इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष और विश्वजित प्रधान लीड रोल में नजर आए है ।
Bhool Bhulaiyaa 2 (2022) – Kartik Aaryan Best Movies
यह फिल्म वर्ष 2022 में रिलीज हुई थी बात करें इस फिल्म की कहानी की तो यह फिल्म कार्तिक आर्यन के इर्द गिरधारी घूमती रहती है इस फिल्म में कार्तिक एक रोमांचित जीवन जीने का सपना देखता है, इस इच्छा के कारण ही आर्यन अपने दोस्तों के साथ एक पुरानी हवेली में एडवेंचर के लिए आते हैं।
इस मूवी में मैं कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी ने भी काम किया है यह फिल्म बहुत ही डरावनी और खौफनाक होने के साथ ही इस एक रोमांटिक स्टोरी फिल्म भी है।
Kartik Aaryan Best Movies list
Movie Name | Release Year | Genre | Director |
Pyaar Ka Punchnama -1 | 20211 | Romantic comedy movie | Luv Ranjan |
Sonu Ke Titu Ki Sweety | 2018 | Comedy romance movie | Luv Ranjan |
Luka Chuppi | 2019 | Comedy romance drama movie | Laxman Utekar |
Dhamaka | 2021 | Suspense Thriller movie | Ram Madhav wali |
Bhool Bhulaiyaa 2 | 2022 | Horror, Romantic movie | Anees Bazmee |
Alao read :- panchayat season 3 OTT release date ; जानिए कब और कहां रिजीज होगी यह वेब सीरीज
also read :- 5 thriller movie in OTT platform : देखता आप के छूट जाएंगे पसीने